Haryana Assembly Election: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। 8 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। नारनौंद में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस और इनेलो वर्करों में झड़प देखने को मिली है। खांडा खेड़ी गांव के शहीद भगत सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कांग्रेस कैंडिडेट जस्सी पेटवाड़ और भाजपा कैंडिडेट कैप्टन अभिमन्यु के समर्थक भिड़ गए। दोनों पक्षों ने बोगस वोटिंग के लेकर एक-दूसरे को घेरा। पुलिस ने मौके पर आकर मोर्चा संभाला। नूंह विधानसभा सीट पर भी विवाद देखने को मिला।
यह भी पढ़ें:HOT सीट लोहारू… जेपी दलाल और राजबीर फरटिया के बीच सीधा मुकाबला, JJP-INLD किसके बिगाड़ेगी समीकरण?
नूंह सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद और इनेलो उम्मीदवार ताहिर हुसैन के समर्थकों में जमकर बवाल हुआ। चंदेनी गांव में विवाद के बाद पुलिस तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों के समर्थकों ने छतों से एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। फतेहाबाद के बूथ नंबर 47 पर एक महिला बेहोश होकर गिर गई। सुबह साढ़े 10 बजे शिव नगर निवासी प्रेम कुमारी मतदान करने के लिए पहुंची थी। परिवार के लोगों ने महिला को साथ लगते अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसका इलाज करवाया जा रहा है।
#Breaking stone pelting reported in many parts of Nuh in #HaryanaElection . Supporters of @INCHaryana and Independent Candidate clash in Punhana while similar stone pelting reported in Nuh and altercation with police in Tauru block. #HaryanaAssemblyElections2024 pic.twitter.com/HaOB65ZfkV
---विज्ञापन---— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) October 5, 2024
कुंडू और आनंद सिंह दांगी में झड़प
रोहतक जिले की महम सीट पर हरियाणा जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू और कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि कुंडू शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे मदीना गांव पहुंचे थे। यहां पर बने बूथ नंबर 134 पर निरीक्षण के दौरान उनकी कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के पिता आनंद सिंह दांगी से झड़प हो गई। उनके कपड़े तक फट गए। कुंडू ने आरोप लगाया कि आनंद सिंह दांगी ने उनके ऊपर हमला किया है। उनके पीए को भी चोटें लगी हैं।
बता दें कि इस बार हरियाणा की 90 सीटों पर 1031 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 101 महिलाएं हैं। वहीं, 464 कैंडिडेट निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। वोटिंग के लिए कुल 20632 सेंटर बनाए गए हैं। पुलिस ड्रोन से मतदान केंद्रों की निगरानी कर रही है।
यह भी पढ़ें:HOT सीट सिरसा… गोपाल कांडा और गोकुल सेतिया में कांटे का मुकाबला, HLP-INLD गठबंधन से कितने बदले समीकरण?