Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस लगातार मंथन कर रही है। दिल्ली में तीसरी बार केंद्रीय स्तर पर बनाई गई कमेटी की मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में पहली बार हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया शामिल हुए हैं। दीपक बाबरिया ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि वोटिंग के दिन कुछ मैसेज सुबह ही उनको मिले थे। जिसमें बताया गया था कि कुछ सीटों पर धांधली हुई है। ये मैसेज उन्होंने उसी समय प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को भेजे थे। बाबरिया ने कहा कि मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। 10-15 सीटें ऐसी रहीं, जिन पर गलत उम्मीदवारों को टिकट दिए गए।
4 एजेंडों पर चर्चा
बताया जा रहा है कि मीटिंग में कांग्रेस ने चार मुख्य एजेंडों पर भी चर्चा की है। ये मुद्दे बीजेपी ने हरियाणा के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी उठाए थे। इनमें प्रमुख तौर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नारा ‘बटोगे तो कटोगे’ भी शामिल है। कांग्रेस ने हार के कारणों पर मंथन करने के लिए जो कमेटी बनाई है, उसके कन्वीनर की जिम्मेदारी केसी भाटिया को दी गई है। वे भी मीटिंग में शामिल रहे। मीटिंग से पहले बातचीत में उन्होंने स्वीकार किया कि न्यायालय में कुछ मुद्दों को लेकर उन लोगों ने अपील की है।
यह भी पढ़ें:‘उनसे बात करेंगे…’, ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व की पेशकश पर क्या बोले संजय राउत?
इन 16 याचिकाओं पर भी चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में धर्म के आधार पर वोट मांगने, ईवीएम में 99 फीसदी बैटरी, चुनाव में खर्च आदि मुद्दे भी उठे हैं। हरियाणा कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने बैठक से पहले कहा था कि इंडिया गठबंधन को लेकर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं। कांग्रेस और एलायंस के दूसरे दलों में अनबन नहीं है।
खरगे ने हार के बताए दो कारण
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी दिल्ली में CWC की मीटिंग हुई थी। जिसमें हरियाणा पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की थी। खरगे ने हार के कारण नेताओं की बयानबाजी और एकता में कमी बताए थे। उन्होंने सुझाव दिया था कि पार्टी के नेताओं को अनुशासन और एकता से काम करने की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में राहुल गांधी, राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला, रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के अलावा कई नेता शामिल हुए थे। कांग्रेस की अगली बैठक 9 दिसंबर को होगी। जिसमें बाबरिया और भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई नेता शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें:‘शपथ नहीं लेंगे, EVM पर संदेह…’, उद्धव गुट के विधायकों का सदन से वॉकआउट, महाराष्ट्र में फिर गर्माई सियासत