---विज्ञापन---

हरियाणा में चुनाव से पहले JJP के 4 विधायक जाॅइन करेंगे BJP, टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियां चुनाव की रणनीति बना रही हैं। इस बीच खबर है कि जजपा से इस्तीफा देने वाले चारों विधायक बीजेपी जाॅइन कर सकते हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 20, 2024 14:20
Share :
Jammu Kashmir Assembly Election 2024, Jammu Kashmir Assembly Election BJP vote share, Narendra Modi, Rahul Gandhi

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने खेमों को मजबूत करने में जुटे हैं। खबर है कि जजपा के 4 विधायक बीजेपी जाॅइन कर सकते हैं। बता दें कि चुनाव के ऐलान के अगले ही दिन जजपा के एक-एक कर 4 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में उनके बीजेपी जाॅइन करने के फैसले से जजपा की उम्मीदों को झटका लगा है। वहीं बीजेपी इससे गदगद है।

बता दें कि 17 अगस्त जजपा विधायक ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली, अनूप धानक और रामकरण कला ने इस्तीफा दे दिया था। टोहाना सीट से विधायक देवेंद्र बबली तो खट्टर की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उनके अलावा अनूप धानक भी सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

---विज्ञापन---

बीजेपी को कितना फायदा?

जजपा सूत्रों की मानें तो ये सभी विधायक किसी और से पार्टी से उनके साथ आए थे लेकिन चुनाव से पहले उनका दल-बदलना जनता को रास नहीं आएगा ऐसे में अगर बीजेपी उनको टिकट देती है तो उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। हालांकि अगर इसको बीजेपी के नजरिए से देखते हैं तो वे इन विधायकों को टिकट देने की शर्त पर पार्टी में शामिल नहीं कर रहे हैं। पार्टी इस बार दल-बदलुओं को टिकट देने पर सभी पहलुओं पर विचार करेगी।

बीजेपी को मिली थी करारी हार

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कई दल-बदलुओं को टिकट दिए थे। नतीजन पार्टी वे सभी सीटें हार गईं जहां पर पैराशुट उम्मीदवारों को उतारा गया। बीजेपी को यूपी, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और बंगाल में नुकसान इसलिए ही हुआ था। ऐसे में बीजेपी अगर इन विधायकों को पार्टी में टिकट देने की शर्त पर शामिल नहीं करने वाली है। ऐसे में हो सकता है कि सभी दल-बदलू चुनाव से पहले एक बार फिर पाला बदल लें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में जाट कराएंगे कांग्रेस की वापसी, कौन बिगाड़ेगा BJP का खेल? समझें पूरा समीकरण

1 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में अभी कई पार्टियों के नेता इधर-उधर होंगे। ऐसे में यह देखने वाली बात होंगी कि जनता दल-बदलू उम्मीदवारों को किस नजरिए से देखती है और क्या वे पार्टी बदलने के बाद भी चुनाव जीत पाएंगे।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में JJP को बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 20, 2024 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें