गुरुग्राम पुलिस ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी मुस्ताक अहमद (31) को अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। उसने शादी के लिए दबाव डाला था। 35 वर्षीय पीड़िता दिसंबर 2024 में लापता हो गई थी, जिसके बाद सेक्टर-5 थाने की पुलिस ने जांच शुरू की। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मृतिका की बहन ने दिसंबर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और जांच के दौरान पता चला कि पूजा गुरुग्राम में मुस्ताक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस ने अहमद को उत्तराखंड में ट्रेस किया, जहां उसने 16 नवंबर, 2024 को नंदन नन्हर गांव में पूजा की हत्या करने की बात कबूल की। आरोपी के कबूल करने के बाद पुलिस की एक टीम ने उत्तराखंड के नंदा नहर गांव के पास एक पुल के नीचे से पूजा का शव बरामद किया।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, उत्तराखंड में टैक्सी चलाने वाले आरोपी की मुलाकात मृतिका से उसकी मां के इलाज के दौरान हुई थी और बाद में वह उसके साथ गुरुग्राम चला गया, जहां वे दो साल तक साथ रहे। आरोपी ने नवंबर 2024 में दूसरी महिला से शादी कर ली, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। उत्तराखंड में स्थानीय पंचायत द्वारा मामले को सुलझाने के प्रयासों के बावजूद आरोपी ने मृतिका द्वारा उससे शादी करने के दबाव में आकर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।
आरोपी कर्नाटक के मंगलुरु भाग गया और बाद में उत्तराखंड लौट आया, जहां उसे पकड़ लिया गया। उसे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और मामले की जांच अभी भी जारी है। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एफआईआर में हत्या के आरोप धाराएं लगाई गई हैं।
उत्तराखंड में चलाता था टैक्सी
गौरतलब है कि आरोपी उत्तराखंड में टैक्सी चलाता था। साल 2022 में उत्तराखंड में ही मृतिका की मां बीमार हुई थी तो इलाज के लिए आरोपी की टैक्सी में लेकर गई थी। इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी। इसके बाद दोनों गुरुग्राम आ गए और 2 सालों तक लिव-इन में रहे।
अक्टूबर 2024 में दोनों का झगड़ा हुआ, क्योंकि मृतका को आरोपी का भेद पता चल गया था, कि वह मुस्लिम है। इसके बाद आरोपी गुरुग्राम छोड़कर वापस उत्तराखंड आ गया और बाद में मृतका भी उत्तराखंड आ गई। वहां पर भी दोनों का झगड़ा हुआ। आरोपी के घर वालों ने दोनों को घर से बेदखल कर दिया।
ये भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा में पानी को लेकर बढ़ी रार, नंगल डैम पहुंचे भगवंत मान; बोले- किसी तरह की गुंडागर्दी…