Gurugram Murder Over One Thousand: हरियाणा के गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बजघेरा में एक 55 साल के अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी क्योंकि उसने अपने एक कर्मचारी को 1 हजार रुपये देने से इनकार कर दिया था। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को इस घटना केेसंबंध में जानकारी दी। मृतक की पहचान अमरुद्दीन अली के तौर पर हुई है। जोकि प्लास्टिक स्क्रैप और रिसाइकिलिंग का काम करते थे।
मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी शरीफुल शेख को अरेस्ट कर लिया। घटना सोमवार शाम 7 बजे की है। जिस समय घटना हुई उस समय अली और उनका बेटा रहमत गोदाम में थे। पुलिस को दी शिकायत में रहमत ने बताया कि शेख ने उसके पिता से 1 हजार रुपये मांगे। इस दौरान मेरे पिता तुरंत पैसे नहीं दे पाए, क्योंकि उनके पास नकदी नहीं थी। इसके लिए उन्होंने कुछ समय इंतजार करने को कहा।
जानें पूरा मामला
रहमत ने बताया कि इस दौरान शेख उनके पिता पर लगातार दबाव बना रहा था। मैं किसी काम की वजह से बाहर गया, तो शेख ने मेरे पिता पर किसी भारी लोहे से हमला कर दिया। इस दौरान मेरे पिता के चिल्लाने की आवाज आई तो मैं दौड़कर अंदर आया तो देखा कि पिता के सिर से खून बह रहा था। इसके बाद उन्हें मैं सेक्टर 10ए स्थित सिविल हाॅस्पिटल ले गया, लेकिन डाॅक्टरों ने उनको पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में धड़ल्ले से हो रही गर्भपात किट की अवैध बिक्री; कई जगह छापेमारी, 9 FIR , 6 गिरफ्तार
जयादा खून बहने के कारण हुई मौत
पुलिस ने बताया कि डाॅक्टरों ने मृतक के सिर की सर्जरी की, लेकिन गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। मामले में गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि शेख को बुधवार को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शेख पर बजघेरा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) और 351 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया था। अली की मौत के बाद उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ेंः Gurgaon Hit and Run Case: 10 साल से 3 बच्चों और पति संग गुरुद्वारे में रहती थीं आदेश, कोमा में