---विज्ञापन---

Rohtak: फाइनेंसरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक के पेट में लगीं 5 गोलियां, CCTV में कैद हुई घटना

Rohtak: रोहतक में सोमवार को दिनदहाड़े फाइनेंसरों ने युवक पर फायरिंग कर दी। इसमें बीच-बचाव करने आए युवक के दोस्त को गोली लग गई। फाइनेंसर स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे। यहां पहले उनकी युवक से झड़प हुई। इसके बाद फाइनेंसरों ने गोलियां चला दी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 10, 2025 22:39
Share :
CCTV Footage
रोहतक में फायरिंग।

Firing in Rohtak: रोहतक की तेज कॉलोनी में सोमवार को फाइनेंसर ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। फायरिंग की इस घटना में एक युवक के पेट में करीब 5 गोलियां लगी हैं। जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी हाथ में पिस्टल लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना सोमवार को करीब 2 बजे तेज कॉलोनी में घटी।

पैसे चुकाने के बाद भी कर रहे थे परेशान

जानकारी के मुताबिक, युवक ने फाइनेंसर से लिए गए सभी पैसे चुका दिए थे फिर भी फाइनेंसर उससे और अधिक पैसे की मांग कर रहे थे। पीड़ित ने बताया कि जितने पैसे लिए थे उससे ज्यादा पैसे चुका दिए थे। इसके बाद भी वह और पैसे मांग रहे थे। उन्होंने इसको लेकर धमकी भी दी थी। फाइनेंसर स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे। यहां पहले उनकी युवक से झड़प हुई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि फाइनेंसरों ने गोलियां चला दी। विवाद के दौरान बीच-बचाव करने आए युवक के दोस्त कर्ण सिंह को गोली लग गई, जिसे गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

---विज्ञापन---

स्थानीय लोगों ने फाइनेंसरों की गाड़ी में तोड़फोड़ की

फायरिंग की घटना के बाद वहां लोग इकट्‌ठा हो गए और फाइनेंसरों की स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

दो फाइनेंसरों ने गोलियां चलाईं

---विज्ञापन---

घायल कर्ण सिंह ने बताया कि वह दोस्त के साथ दुकान पर बैठा हुआ था। वहां 2 फाइनेंसर रविंद्र व लवनीत स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और आते ही गाली गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने रिवॉल्वरो से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। लोगों ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।

25 हजार रुपये लिए थे

कर्ण के दोस्त ललित ने बताया कि उन्होंने फाइनेंसर रविंद्र और लवनीत से करीब 2 महीने पहले 25 हजार रुपये लिए थे। इसमें से 5 हजार फाइल चार्ज के काट लिए थे। उन्हें सिर्फ 20 हजार मिले थे। बीच में वह एक-दो किस्तें नहीं दे पाए। इसके बाद वह पेनल्टी लगाने लगे। इसके बावजूद वह 37 हजार रुपए लौटा चुके थे। इसके बाद भी वह बार-बार पैसे मांग रहे थे। 3 दिन पहले भी आरोपी धमकी देकर गए थे। सोमवार को इसी मामले में दोनों फाइनेंसर मारपीट करने आए थे।

पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर दो युवक आए और आते ही उन्होंने पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद एक फाइनेंसर ने अचानक फायरिंग कर दी। वहां बैठे पीड़ित के दोस्त कर्ण सिंह के पेट में गोलियां लग गई, जिसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुरानी सब्जी मंडी थाना के जांच अधिकारी ASI महेश ने बताया कि फायरिंग की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 10, 2025 10:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें