---विज्ञापन---

डांडिया नाइट में बेटी के साथ जबरन डांस करने की कोशिश कर रहे थे, विरोध करने पर पीट-पीट कर मार दिया

Dandiya Night Dance Boys Molested Daughter Father Murder Interrupted फरीदाबाद की बीपीटीपी सोसायटी में आयोजित डांडिया नाइट के दौरान शोहदों ने एक बेटी के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी युवती के साथ जबरन डांस करने का दवाब बना रहे थे। वहीं जब उसके पिता और मां ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 25, 2023 11:47
Share :

Dandiya Night Dance Boys Molested Daughter Father Murder Interrupted: फरीदाबाद में डांडिया नाइट के दौरान बेटी के साथ डांस करने से मना करने पर शोहदों ने एक बेटी के पिता को पीट-पीटकर मार डाला। वारदात सोमवार की देर रात ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 में बीपीटीपी प्रिंसेज पार्क सोसाइटी की है। डांडिया नाइट में आरोपी युवती के साथ जबरन डांस कर रहे थे, बेटी को परेशान देखकर पिता शोहदों को रोकने लगे। जिस पर आरोपियों ने पिता को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में मौके पर ही पिता की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

रिकवरी एजेंट का काम करते थे

बीपीटीपी सोसाइटी निवासी प्रेम मेहता (53) विभिन्न संस्थानों के लिए रिकवरी एजेंट का काम करते थे। प्रेम मेहता की बेटी कनिका ने पुलिस को शिकायत में बताया कि डांडिया नाइट में लक्की व अन्य युवक उसके साथ डांस करने लगे। उसके मना करने पर भी जबरदस्ती डांस करने का दवाब बनाने लगे। असहज महसूस करने पर वह साइड हो गई लेकिन आरोपी फिर भी उसको परेशान करते रहे,  कनिका ने इसकी जानकारी मां को दी।

पिता के साथ मारपीट करने लगे

कनिका ने पुलिस को बताया कि जब मां ने युवकों को समझाने के प्रयास किया तो वह भड़क गए और कनिका व उसकी मां के साथ गाली गलौज करने लगे। मामला बढ़ता देख भाई  बीच-बचाव करने आए, तो आरोपियों ने भाई के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच पिता प्रेम मेहता आ गए और आरोपी युवकों को समझाने लगे।

लक्की व उसके दोस्तों ने पिता के साथ मारपीटकर धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। धक्का लगने से पिता प्रेम मेहता बेहोश हो गए। अचेत अवस्था में परिवार के लोग उन्हें पास के अस्पताल लेकर गए। कुछ देर के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

खेड़ी पुल थाना पुलिस ने एक नामजद सहित तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर संदीप धनखड़ ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी मिल सकेगी। मारपीट करने वाले लोग उनकी सोसाइटी में ही रहते हैं। कार्यक्रम में तीन सौ लोग थे। परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी। काफी देर तक झगड़ा होता रहा लेकिन किसी ने भी मामला शांत कराने का प्रयास नहीं किया सभी तमाशा देखते रहे।

First published on: Oct 25, 2023 11:47 AM
संबंधित खबरें