गुरुग्राम में मौजूद यूट्यूबर और बिगबॉस विजेता एल्विश यादव के घर पर फायरिंग हुई है। हालांकि जिस वक्त फायरिंग हुई, एल्विश यादव घर पर नहीं थे। पूरा परिवार सो रहा था, तभी घर पर गोलियों की बारिश कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं एल्विश के पिता का बयान सामने आया है।
एल्विश के पिता ने कहा है कि सुबह हम सो ही रहे थे, तभी फायरिंग हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अब जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि घर पर करीब 25 से 30 राउंड गोली चली है। तीन हमलावर आए थे, जिन्हें अंधाधुंध गोली चलाई है।
पिता ने इस बात की पुष्टि की है कि जिस वक्त फायरिंग हुई, एल्विश घर पर नहीं थे, बल्कि किसी काम से बाहर गए थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिवार की तरफ से शिकायत मिलने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। जानकरी के अनुसार, हमलवारों ने 25 से 30 राउंड अंधाधुंध फायरिंग की है और इसके बाद वह आराम से भाग निकले।
पुलिस के मुताबिक, गोलियां घर के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल दोनों जगहों पर लगी हैं। सामने आए वीडियो में घर की दीवार, दरवाजे आदि जगहों पर गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं। पीटीआई के अनुसार, एक रिश्तेदार ने बताया कि एल्विश को हमले से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी और वह फिलहाल हरियाणा से बाहर है।
यह भी पढ़ें : कौन हैं Elvish Yadav के घर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाले 2 गैंगस्टर? इन यूट्यूबर्स को भी दी धमकी
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि विदेश में बैठे दो गैंगस्टरों, हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में कहा गया कि एल्विश यादव के घर पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार कर रहा था। ऐसा करने वाले अन्य लोगों के पास भी गोली या फोन कभी भी पहुंच सकती है।