Dating App Scam : गुरुग्राम पुलिस ने 10 से ज्यादा युवकों से 30 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने के आरोप में 32 वर्षीय एक महिला और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि महिला ने कथित तौर पर डेटिंग ऐप के जरिए पीड़ितों से दोस्ती की।
डेटिंग ऐप के जरिए की ठगी
बता दें कि आरोपी की पहचान सुरभि गुप्ता उर्फ पायल उर्फ साक्षी के रूप में हुई है, जोकि लंदन के एक संस्थान से एमबीए ग्रेजुएट है। उसे 12 अक्टूबर को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया था और सात दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद गुरुवार को एक अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह डेटिंग ऐप के जरिए 10 से ज्यादा लोगों से मिली और दो महीने के दौरान उनसे 10 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद यूनाइटेड किंगडम से एमबीए किया। लोगों को ठगने के लिए गिरोह बनाने से पहले वह कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम कर चुकी थी।
यह भी पढ़ें -नशेबाज लड़कियों का बीच सड़क पर हंगामा, पत्रकार के साथ की बदतमीजी, मूकदर्शक बनी रही पुलिस
शराब में नशीला पदार्थ मिलकर ठगी
यह घोटाला पहली बार जब सामने जब 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के सेक्टर 29 के एक व्यक्ति ने डेटिंग ऐप बम्बल के माध्यम से मिली एक महिला द्वारा ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि महिला ने उसे फोन किया और मिलने के लिए कहा। युवक ने कहा कि हमने पास की दुकान से कुछ शराब खरीदी और फिर घर आ गए, फिर उसने(महिला ने) मुझे बर्फ लाने के बहाने रसोई में भेजा और उसी दौरान उसने मेरे शराब के प्याले में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया और मैं बेहोश हो गया।
क्रेडिट, डेबिट कार्ड और नकद लेकर फरार हुई महिला
पीड़ित ने बताया कि मैं 3 अक्टूबर को सुबह उठा तो महिला मेरी सोने की चेन, आईफोन 14 प्रो, 10,000 रुपए नकद, क्रेडिट और डेबिट कार्ड साथ लेकर फरार हो गई। साथ ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए 1.78 लाख रुपए निकाले गए।