अंबालावासियों को जल्द एयरपोर्ट की सेवा मिलने वाली है। इसके लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री हरियाणा के दौरे पर जल्दी आने वाले हैं। इसी बात की जानकारी हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने दी है। उन्होंने बताया कि अंबाला कैंट में बने एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 अगस्त को हो सकता है। आज ये एयरपोर्ट जो बना है वो रक्षा मंत्री की मदद से बना है। क्योंकि इसके लिए सेना की जमीन की जरूरत थी और वह हमें मिल गई है। इसके उद्घाटन करने को लेकर सीएम नायब सैनी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेटर भेजा गया है।
कहां-कहां के लिए शुरू होंगी उड़ान
अंबाला एयरपोर्ट से अयोध्या, अंबाला से लखनऊ, अंबाला से जम्मू और अंबाला से श्रीनगर के लिए उड़ानें शुरू होंगी। इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। वहीं, एयरपोर्ट पर सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स और एंप्लॉय की तैनाती कर दी गई हैं। इसके अलावा, बाकी एयरलाइंस भी अंबाला एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की मंजूरी मांग रही हैं। सबसे पहले अंबाला से अयोध्या, लखनऊ और जम्मू के लिए एयर सर्विस की शुरुआत की जाएगी।
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
अंबाला एयरपोर्ट पर टोटल फर्नीचर और चेकिंग मशीनें आ गई हैं। अंबाला की जनता को यहां पर वाईफाई की सुविधा मिलेगी। वहीं, एयरपोर्ट पर स्टाफ के मेंबर के लिए कमरे बनाए गए हैं। अभी अंबाला से श्रीनगर, वाराणसी, देहरादून, लखनऊ, जयपुर, शिमला, अमृतसर और दिल्ली फ्लाइट चल सकती है।
एयरपोर्ट के बनने से क्या फायदा होगा ?
इस प्रोजेक्ट से हरियाणा ही नहीं वेस्ट यूपी, पंजाब और हिमाचल को भी अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके बनने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हवाई अड्डे से अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ जैसी सिटी को भी फायदा मल सकता है। यह सुविधा न केवल तीर्थ यात्रियों और टूरिस्टों को फायदा देगी। इसके अलावा बिजनेस के साथ-साथ इकोनॉमी को भी बढ़ावा मिलेगा।