AAP Haryana: आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अपनी हरियाणा इकाई को भंग कर दिया है। पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी। आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट कर पार्टी ने कहा है कि पूरा संगठन ढांचा तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। हम जल्द ही नए पदाधिकारियों की घोषणा करेंगे।
⚠️ANNOUNCEMENT⚠️
---विज्ञापन---The entire organisation structure of @AAPHaryana stands dissolved with immediate effect.
We will announce the new office bearers soon. pic.twitter.com/8hGNxskq1b
---विज्ञापन---— AAP Haryana (@AAPHaryana) January 25, 2023
हरियाणा में आप पार्टी नए समीकरणों पर काम कर रही है। जल्द ही नए पार्टी अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों की घोषणा होगी।
Aam Aadmi Party dissolves Haryana unit
Read @ANI Story | https://t.co/uAOzCSxIOx#AAP #AAPHaryana #ArvindKejriwal pic.twitter.com/NFmuVYaYdS
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2023
बता दें आप पार्टी ने पंजाब में विधानसभा चुनाव जीतकर बहुमत से अपना सीएम बनाया था। पार्टी ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ा था। इससे पहले कांग्रेस नेता अशोक तंवर, निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा आप में शामिल हो चुके हैं।