---विज्ञापन---

जेल वैन में महिला कैदी से गैंगरेप, दो अन्य कैदियों ने वारदात को दिया अंजाम, कहां थी पुलिस?

Jind Female Prisoner Gang Rape : हरियाणा की जींद जेल में बंद एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई। दो अन्य कैदियों ने जेल वैन में इस वारदात को अंजाम दिया। अब बड़ा सवाल उठता है कि इस घटना के दौरान पुलिस कहां थी?

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Apr 19, 2024 21:31
Share :
Indecent Behaviour with Woman
Indecent Behaviour with Woman

Jind Female Prisoner Gang Rape : हरियाणा से दरिंदगी का एक मामला सामने आया है।  जींद जेल में बंद महिला कैदी के साथ गैंगरेप किया गया। दो कैदियों ने जेल की वैन में इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि महिला कैदी को 20 फरवरी को जेल वैन से रोहतक पीजीआई ले जाया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला के साथ वैन में दो कैदी मनीष और सतीश भी मौजूद था। आरोप है कि पुलिसवाले वैन खड़ी कर कुछ दस्तावेज तैयार करवा रहे थे। इस दौरान दोनों कैदियों ने महिला को कोल्ड ड्रिंक दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था। इसके बाद कैदियों ने वैन में उसके साथ गैंगरेप किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : बसपा ने जारी की छठी लिस्ट, वाराणसी-फिरोजाबाद में बदला उम्मीदवार, देखें किसे कहां से मिला टिकट

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

---विज्ञापन---

जींद सिविल लाइन में महिला कैदी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसे लेकर जींद सिविल लाइन थाना प्रभारी सुखबीर ने बताया कि पीजीआई रोहतक में यह घटना हुई। अब यह केस रोहतक पुलिस को सौंप दिया गया है। अब रोहतक की पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें : भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे ‘यमराज’, लोकसभा चुनाव में दिख रहे अजब-गजब रंग

नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में सजा काट रही महिला

पुलिस का कहना है कि नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में महिला जेल में बंद है। इसे लेकर उसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है। तनाव के चलते जेल में जान देने की कोशिश करने के मामले में महिला कैदी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 19, 2024 09:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें