Haryana Lok Sabha Election 2024: राव इंद्रजीत सिंह ने तीसरी बार लगातार गुरुग्राम लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस मौके पर सोमवार को खास तौर पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहे। जिन्होंने अभी तक कांग्रेस का यहां से उम्मीदवार घोषित नहीं होने पर तंज कसा। सीएम ने यहां से रिकॉर्डतोड़ जीत का दावा करते हुए कहा कि वोटिंग के लिए सिर्फ 26 दिन बचे हैं। लेकिन कांग्रेस घबराहट में है, जो अभी उम्मीदवार खोज रही है। इंद्रजीत पांच बार एमपी बन चुके हैं। वे इस निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
गुड़गांव लोकसभा का विकास, क्षेत्रवासियों के सशक्तिकरण व तीसरी बार @narendramodi जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य के साथ भाजपा प्रत्याशी के रूप में गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP की गरीमामयी उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया। pic.twitter.com/oD8MboLJSv
---विज्ञापन---— Rao Inderjit Singh (Modi Ka Parivar) (@Rao_InderjitS) April 29, 2024
गुरुग्राम के लघु सचिवालय में सीएम की मौजूदगी में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात पीएम मोदी के कारण मिली है। इसलिए लोग अपना वोट बीजेपी को देकर यहां विकास का क्रम जारी रखना चाहते हैं। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि लोगों के भरोसे को उन्होंने कायम रखा। आगे 5 साल भी वे यहां से विकास का क्रम जारी रखना चाहेंगे। भाषणों के दम पर कोई जीत हासिल नहीं कर सकता। लोगों को भी देखना चाहिए कि कौन उनके लिए काम कर सकता है, कौन नहीं?
#WATCH | Gurugram: Haryana CM Nayab Singh Saini says, "It is a festival of democracy and the nomination has started today… I want to appeal to the citizens that we celebrate this festival by casting our vote. All of our contributions should be in the Viksit Bharat dream that… pic.twitter.com/WYls7MMvNR
— ANI (@ANI) April 29, 2024
जेजेपी और कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार
सिंह ने कहा कि जीत को लेकर अधिक आत्मसंतुष्ट भी नहीं होना है। कार्यकर्ताओं को सबसे बड़ी जीत गुरुग्राम से दिलानी है, यह सिर्फ उनका ही चुनाव नहीं है। वहीं, सीएम और राव की टिप्पणियों का कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने जवाब दिया है। यादव ने कहा कि कांग्रेस यहां से जल्द उम्मीदवार उतारेगी। भाजपा के पास कोई उपलब्धि नहीं है। 10 साल में मेट्रो का विस्तार नहीं किया गया। शहरी इलाकों में सुविधाओं का अभाव है। बीजेपी सिर्फ बयानबाजी कर रही है। जेजेपी उम्मीदवार राहुल यादव फाजिलपुरिया ने भी भाजपा पर पलटवार किया। कहा कि यहां कोई विकास नहीं हुआ। सिर्फ भाजपा के लोग बयानबाजी करते हैं।