चंडीगढ़: हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां हुडा सेंटर 3 के सामने नेशनल हाईवे पर तेज़ रफ्तार बस ने स्कूटी सवार शिक्षिका को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे के बाद अध्यापिका की मौत हो गई। बस हरियाणा रोडवेज की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
स्कूल जा रही थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार मृतका अनुपमा (51) हुडा सेंटर निवासी है। वे गांव भाड़ोवाली के सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी। मंगलवार सुबह 8 बजे वह अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर हाईवे पर पहुंची, तो पीछे से आ रही फतेहाबाद से गोरखपुर जाने वाली बस ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अध्यापिका स्कूटी से दूर जाकर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। उसके सिर से भी खून बहने लगा।
मौके पर पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
टक्कर की आवाज सुनते ही आस-पास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को तुरंत अस्पताल में उपचार के लिए भेजा, जहां पर उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक बस ने टक्कर मारने के बाद शिक्षिका को दूर तक घसीटा भी था, जिससे उनके सिर से खून निकलना शुरू हो गया था। वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए आस-पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं।