---विज्ञापन---

प्रदेश

Haryana: तेज़ बारिश के चलते अचानक गिरी छत, एक की मौत व तीन घायल

चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश का दौर लगातार जारी है। इसके चलते कई जगहों पर पानी भर गया है वहीं कई जगहों से हादसें की भी खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के करनाल से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। दरअसल करनाल के गांव अलीपुर खालसा में एक घर में […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Aug 4, 2022 15:16
बारिश
बारिश

चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश का दौर लगातार जारी है। इसके चलते कई जगहों पर पानी भर गया है वहीं कई जगहों से हादसें की भी खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के करनाल से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। दरअसल करनाल के गांव अलीपुर खालसा में एक घर में सो रहे एक परिवार के उपर अचानक छत गिर गई। इस भयानक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो मासूम समेत परिवार के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। वहीं फिलहाल घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।

तेज़ बरसात के चलते गिरी छत, बचने का भी नहीं मिला समय

जानकारी के अनुसार मृतक राजबीर (38), मृतक की मां सोना देवी (69), एक चार वर्षीय बेटा व सात वर्षीय दूसरा बेटा रोज की तरह बुधवार को रात को भी अपने घर में सोए हुए थे। बाहर तेज़ बारिश हो रही थी और इसी बीच एक जोरदार आवाज़ सुनाई दी। जब आवाज़ सुनकर आस पास के लोग पहुंचे तो देखा की एक घर की छत बारिश के चलते गिर गई है।

---विज्ञापन---

तुरंत बचाव कार्य में जुटे ग्रामीण, मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण तुरंत ही दौड़े और मलबे में दबे लोगों को बचाने के प्रयास में जुट गए। वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मलबे में दबे युवक के शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अन्य घायलों को उपचार के लिए चंदीगढ़ पीजीआई भेज दिया गया है। बता दें कि मृतक उनके परिवार में इकलौता कमाने वाला था और अब उसकी मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया है।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 04, 2022 03:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.