प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सूरत पहुंचे हैं. जहां केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी और अन्य नेता गुजरात के सूरत में एक सार्वजनिक रैली में उनका अभिनंदन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बिहार ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है और अगर हम सूरत से बिहार के लोगों से मिले बिना चले जाएं, तो हमारी यात्रा अधूरी लगती है. इसलिए, गुजरात और विशेष रूप से सूरत में रहने वाले मेरे बिहारी भाइयों, यह मेरा अधिकार है और स्वाभाविक जिम्मेदारी भी है कि मैं आपके बीच इस विजय उत्सव का हिस्सा बनूं.’
बिहार के लोगों को राजनीति सिखाने की नहीं है जरूरत- पीएम मोदी
बिहार चुनाव में एनडीए की भारी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सूरत में रहने वाले मेरे भाई-बहन इस चुनाव पर कड़ी नजर रख रहे थे. बिहार के लोगों को राजनीति सिखाने की जरूरत नहीं है. उनके पास दुनिया को राजनीति सिखाने की ताकत है.’
बिहार चुनाव में एनडीए की भारी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस चुनाव में विजयी एनडीए गठबंधन और पराजित महागठबंधन के बीच 10% वोटों का अंतर है. यह एक महत्वपूर्ण राशि है. इसका मतलब है कि औसत मतदाता ने एक ही तरफ वोट दिया और वह भी किस मुद्दे पर? विकास पर. आज बिहार में विकास की चाहत साफ़ दिखाई दे रही है.’










