---विज्ञापन---

गुजरात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में 25 नई ई-बसों को दिखाई हरी झंडी, पर्यटकों के लिए सुविधा युक्त एवं हरित परिवहन सेवा शुरू

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में 30 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 25 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही, एकता नगर में अब कुल 55 ई-बसें पर्यटकों को मुफ्त यात्रा सेवाएं प्रदान करेंगी. प्रधानमंत्री ने हरित परिवहन एवं टिकाऊ पर्यटन की दिशा में एकता नगर को देश की आदर्श ई-सिटी के रूप में विकसित करने का विजन प्रस्तुत किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 30, 2025 21:53

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में 30 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 25 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही, एकता नगर में अब कुल 55 ई-बसें पर्यटकों को मुफ्त यात्रा सेवाएं प्रदान करेंगी. प्रधानमंत्री ने हरित परिवहन एवं टिकाऊ पर्यटन की दिशा में एकता नगर को देश की आदर्श ई-सिटी के रूप में विकसित करने का विजन प्रस्तुत किया.

ई-बसों के लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री ने हरी झंडी लहराकर नई ई-बसों को एकता नगर की सड़कों पर दौड़ने की स्वीकृति दी. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं पर्यटकों ने हर्ष एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रधानमंत्री की हरित पहल का स्वागत किया.

---विज्ञापन---

ये नई 9 मीटर लंबी एसी मिनी ई-बसें एक बार चार्ज करने के बाद 180 किलोमीटर तक दौड़ सकती हैं. इस बस में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अंतर्गत बस में ऐसी व्यवस्था की गई है कि विशेष लिफ्टिंग सिस्टम के जरिए दिव्यांगों की सीट को नीचे लाया जा सकता है, ताकि वे आरामदायक तरीके से बस में चढ़ और उतर सकें. इसके अलावा, महिलाओं के लिए अलग से चार पिंक (गुलाबी) सीटों की व्यवस्था की गई है, ताकि वे सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा का आनंद उठा सकें.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एकता नगर केवल पर्यटन का केंद्र ही नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण एवं टिकाऊ विकास का जीवंत उदाहरण है. ई-बसों के शामिल होने से यहां की हवा शुद्ध रहेगी, ध्वनि प्रदूषण कम होगा और पर्यटकों को अत्याधुनिक एवं आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.’

---विज्ञापन---

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अथॉरिटी ने प्रधानमंत्री के विजन ‘भारत की पहली ई-सिटी’ के अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से ई-कार, ई-रिक्शा और ई-बस जैसी हरित परिवहन व्यवस्थाएं शुरू की हैं. वर्ष 2021 में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन प्रधानमंत्री ने इस पहल की घोषणा की थी, तब से एकता नगर पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन के प्रतीक के रूप में उभर रहा है.

नई ई-बसों के जुड़ने से एकता नगर में अब पर्यटकों के लिए मुफ्त, स्वच्छ और स्मार्ट परिवहन सेवा और भी सुगम बन गई है. प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में एकता नगर टिकाऊ विकास, हरित ऊर्जा और स्मार्ट टूरिज्म के समन्वय का जीवंत प्रतीक बन रहा है.

First published on: Oct 30, 2025 09:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.