PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को एक दिन के दौरे पर गुजरात जा रहे हैं। गांधीनगर में वे प्राथमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन में 91 हजार शिक्षकों को संबोधित करेंगे। उसके बाद महात्मा मंदिर में राज्य सरकार के 2452 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
गांधीनगर गिफ्ट सिटी के पास स्थित निजानंद फार्म पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से 11 से 13 मई तक 29वां शैक्षणिक सम्मेलन आयोजि किया गया है, इसमें देशभर के करीब 91 हजार शिक्षक शामिल होंगे। सम्मेलन में शिक्षा जगत से जुडे़ विविध विषयों एवं समस्याओं पर चर्चा के साथ इस क्षैत्र में आ रही चुनौतियों पर चर्चा होगी। सम्मेलन की थीम शिक्षा में परिवर्तन लाने की प्रक्रिया के केंद्र में शिक्षक रखी गई है।
PM Modi to visit Gujarat on May 12, to launch projects worth Rs 4,400 crore
Read @ANI Story | https://t.co/fOhpEvOEDM#PMModi #Gujarat #BJP pic.twitter.com/tWN1q0qgd0
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2023
प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे पीएम
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी शैक्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वर्ष 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहते मोदी ने शिक्षा जगत में शाला प्रवेशोत्सव, गुणोत्सव, कन्या शिक्षा के जरिए जो सुधार व परिवर्तन किये उसको छायाचित्र के रूप में यहां दिखा जाएगा। पीएम मोदी इस प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। साथ ही गुजरात पर आई कई प्राक्रतिक विपदा व देश की महत्वपूर्ण घटनाओं को भी प्रदर्शनी के रूप में दिखाया जाएगा। इसमें अकाल, बाढ़, पुलवामा हमला, कोरोना महामारी के दौरान शिक्षकों की ओर से किये गये कार्यों को भी यहां दर्शाया जाएगा।
इन परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री मोदी महात्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार के 2452 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें 1654 करोड़ रुपए के शहरी विकास के विविध कार्य, 734 करोड़ रुपए के जलापूर्ति के कार्यक्रम शामिल हैं। सार्वजनिक परिवहन व खनिज विभाग के विकास कार्यों का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। शहरी विकास के तहत प्रधानमंत्री एसपी रिंग रोड पर बनाये गये फ्लाइओवर ब्रिज व अमराईवाडी में 4लेन के फ्लाइओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी गांधीनगर जिले के दहगाम में बने एक सभागार का लोकार्पण करेंगे।
ठाकुर भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें: Odisha News: तीसरे मोर्चे की संभावना नहीं, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम पटनायक ने विपक्षी एकता को दिया झटका