Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

असदुद्दीन ओवैसी का निशाना, बोले- अगर BJP गुजरात का श्रेय लेती है, तो मोरबी के लिए कौन जिम्मेदार?

Gujarat Assembly Elections: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर गुजरात और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा गुजरात मॉडल का श्रेय लेती है तो फिर मोरबी ब्रिज हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है। AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के नेता ने सोमवार को गुजरात में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 22, 2022 13:51
Share :
asaduddin owaisi
Gujarat Assembly Elections: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर गुजरात और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा गुजरात मॉडल का श्रेय लेती है तो फिर मोरबी ब्रिज हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है।

AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के नेता ने सोमवार को गुजरात में एक रैली में कहा, “अगर बीजेपी गुजरात के विकास का श्रेय लेती है, तो उन्हें हमें यह भी बताना चाहिए कि मोरबी पुल बनाने के लिए कौन जिम्मेदार है, जिसके गिरने से 140 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आज तक ब्रिज का काम देखने वाली कंपनी के लोग पकड़े नहीं गए पीएम मोदी आप अमीर लोगों से प्यार क्यों करते हैं?

अभी पढ़ें Gujarat Election 2022: राहुल गांधी बोले, मोरबी में 150 मरे, पकड़े गए 2, अभी तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं?

 

बता दें कि पिछले महीने हुई मोरबी ब्रिज हादसे में कई बच्चों सहित 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के कुछ दिन पहले ही पुल जनता के लिए खोल गया था। ब्रिज के रखरखाव और रिनोवेशन का काम ओरेवा समूह को दिया गया था जो अजंता घड़ियों को बनाने के लिए जानी जाती है।

प्रत्याशियों की सूची को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

ओवैसी ने कहा कि गुजरात में भाजपा लगभग 27 वर्षों से शासन कर रही है। इस बार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की सूची आ चुकी है लेकिन एक भी मुस्लिम को पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है। ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी ने साफ कर दिया है ‘हमको टोपी वालों का साथ नहीं चाहिए।’

 

अभी पढ़ें Gujarat Election 2022: क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा ने ऐसे किया अमित शाह का स्वागत, पत्नी रीवाबा भी रहीं मौजूद

बता दें कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों में वोट डाले जाने हैं। पहले चरण के लिए एक दिसंबर को जबकि दूसरे चरण के तहत पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 22, 2022 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें