Jagannath Rath Yatra: गुजरात में मंगलवार को दो मंजिला इमारत का छज्जा गिरने से आठ लोग घायल हो गये। जबकि एक युवक की मौत हो गई। घटना अहमदाबाद के दरियापुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हुई। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अहमदाबाद में मंगलवार को जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई। भगवान की एक झलक पाने के लिए 18 किलोमीटर के भव्य जुलूस के रास्ते में लाखों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सुबह सोने की झाड़ू से रथों के रास्ते को साफ करने की प्रतीकात्मक रस्म ‘पहिंद विधि’ की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तड़के मंदिर में मंगला आरती में हिस्सा लिया।
#WATCH | Eight people were injured after a portion of a building collapsed in Ahmedabad's Dariapur during the 'Rath Yatra' procession#Gujarat pic.twitter.com/bFimrWya7e
— ANI (@ANI) June 20, 2023
---विज्ञापन---
कडियानाका इलाके में हुआ हादसा
कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई रथ यात्रा में दर्जनों हाथी शामिल थे, साथ ही ऊंटों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ियां और भक्ति विषयों पर झांकी वाले ट्रक भी शामिल थे। रथयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शाम पांच बजे तीथों रथ दरियापुर पहुंचे।
यहां एक मंदिर के पास करीब 15 मिनट के लिए रोका गया। जब यात्रा कडियानाका इलाके में पहुंची तो दो मंजिला मकान का छज्जा ढह गया। छज्जे पर तमाम लोग सवार थे। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया।