Gujarat News: गुजरात के मेहसाणा की सोसाइटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो स्पर्श विला सोसाइटी का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्ची साइकिल चला रही है। तभी एक कार आती है, जो बच्ची को कुचल डालती है। 4 साल की बच्ची की पहचान दिशा पटेल के रूप में हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि कार को देख बच्ची नियंत्रण खो देती है और गिर जाती है। इतने में बच्ची को कार कुचल देती है। जिसके बाद कार चला रहा शख्स नीचे उतरता है। बताया जा रहा है कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। वहीं, अभी दोषी ड्राइवर के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। Gujarat पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली है। आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:‘इंदिरा की तरह…’ ममता को लेकर इंस्टा यूजर के पोस्ट पर बवाल, कोलकाता पुलिस एक्टिव
आगरा में भी कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक बच्ची को कार ने कुचल दिया था। 18 महीने की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा एक मॉल की पार्किंग में हुआ था। बच्ची के माता-पिता ट्रॉली से सामान लोड कर रहे थे। एकदम बच्ची दूसरी तरफ भाग गई, जिस कारण वह कार की चपेट में आ गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। यह घटना 6 अगस्त को हुई थी।
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) August 19, 2024
शॉपिंग के लिए आया था परिवार, खो दी बच्ची
जयदीप ठाकुर और उनकी पत्नी शिवानी शॉपिंग के लिए मॉल आए थे। यहां उनके साथ 10 साल का बेटा ऋषभ और डेढ़ साल की बेटी रुद्रिका थी। हादसे के बाद चालक ने कार रोक ली थी और बच्ची को संभाला था। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्ची को उसी कार में लोटस अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया था।
ये भी पढ़ेंः 14 चोटें, खुली आंखें, प्राइवेट पार्ट कुचला… कोलकाता रेप-मर्डर में नए खुलासे
ये भी पढ़ेंः लड़की से रेट पूछने वाले मनचलों तक कैसे पहुंची पुलिस? नोएडा में कर रही थी कैब का इंतजार