Surat Family Attempt Suicide Or Murder: गुजरात के सूरत जिले में पालनपुर पाटिया इलाके में एक परिवार के 7 लोगों की मौत ने देशभर में सनसनी फैला दी। हालांकि पहली जांच में सामने आया कि परिवार के मुखिया ने मनीष सोलंकी ने मां-बाप, पत्नी और 3 बच्चों को मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें मनीष ने सुसाइड करने का कारण आर्थिक समस्या लिखा था, लेकिन पुलिस मर्डर के एंगल से भी केस की जांच कर रही थी। वहीं अब मरने वाले लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जो काफी हैरान करने वाली है।
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में ट्रेन एक्सीडेंट क्यों हुआ? शुरुआती जांच में असली कारण सामने आया
करीब 3 से 4 घंटे तक पोस्टमार्टम चला
बूढ़ी मां और बेटी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दोनों की मौत गला घोंटने से हुई है। पुलिस को भी जांच में दोनों के गले पर निशान मिले थे। मनीष, उसकी पत्नी, 2 बेटियों, दुधमुंहे बेटे और बूढ़े पिता के शरीर से जहर मिला है। सूरत सिविल अस्पताल के RMO डॉक्टर केतन नायक के मुताबिक, तकरीबन 3 से 4 घंटे पोस्टमार्टम चला। मनीष सोलंकी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की, लेकिन उसके शरीर में भी जहर मिला। 4 मृतकों के शरीर में केमिकल एनालिसिस किया गया, जो जहर लग रहा है। केमिकल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही फाइनल करेंगे कि जहर था या नहीं, लेकिन वह जहर हो सकता है।
यह भी पढ़ें: इतनी भयानक मौत! हाथ-पैर चेन से बांध ताला लगाया, सिर से घुटनों तक कट्टा पहनाया, तड़पा-तड़पा कर मारा
परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था
गौरतलब है कि सूरत शहर के पालनपुर पाटिया इलाके में श्री सिद्धेश्वर कॉम्प्लेक्स के सी-2 टावर के फ्लैट नंबर G-1 से शनिवार की सुबह कारोबारी मनीष सोलंकी (37), उसकी पत्नी रीटा बेन सोलंकी, पिता कनु सोलंकी, मां शोभना सोलंकी, बेटी दिशा सोलंकी, बेटी काव्या सोलंकी और बेटे कुशल सोलंकी के शव बरामद हुए थे। सुसाइड नोट से खुलासा हुआ है कि परिवार ने किसी को पैसे उधार देकर रखे थे। परिवार अपने फ्लैट को बेचने के लिए लगातार कोशिश कर रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, लेकिन अब सूरत पुलिस की जांच में क्या कुछ सामने आएगा? यह आने वाला वक्त बताएगा।