---विज्ञापन---

Gujarat Election News: अमित शाह ने अहमदाबाद में डाला वोट, फर्स्ट वोटर्स से चुनाव में भाग लेने की अपील की

Amit Shah casts vote: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपना वोट डाला और लोगों, खासकर पहली बार के मतदाताओं से चुनाव में भाग लेने की अपील की। शाह ने अपने बेटे बीसीसीआई सचिव जय शाह सहित परिवार के सदस्यों के साथ अहमदाबाद के नारनपुरा में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 5, 2022 15:20
Share :

Amit Shah casts vote: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपना वोट डाला और लोगों, खासकर पहली बार के मतदाताओं से चुनाव में भाग लेने की अपील की।

शाह ने अपने बेटे बीसीसीआई सचिव जय शाह सहित परिवार के सदस्यों के साथ अहमदाबाद के नारनपुरा में एएमसी उप-क्षेत्रीय कार्यालय में अपना वोट डाला।

---विज्ञापन---

वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि  मैं सभी से वोट देने की अपील करता हूं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवा लड़कियों और लड़कों को वोट देना चाहिए। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है।

कल से बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

---विज्ञापन---

अमित शाह और उनके परिवार ने वोट डालने के बाद अहमदाबाद के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की। शाह ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले – युवा लड़कियों और लड़कों को मतदान करना चाहिए।”

दूसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान

गुजरात में दूसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान जारी है। ये 93 सीटें अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, आणंद, खेड़ा और छोटा उदयपुर जिलों में आती हैं।

Gujarat Election: वोटिंग के बाद PM मोदी, अमित शाह के ‘पैदल घूमने’ को लेकर EC से शिकायत करेगी कांग्रेस!

अंतिम फेज में इन प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

अंतिम चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में सीएम भूपेंद्र पटेल समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं जिनकी किस्मत का फैसला जनता करेगी। सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनावी मैदान में हैं। उनके अलावा वीरमगाम से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। गांधीनगर दक्षिण जहां भगवा पार्टी ने अल्पेश ठाकोर को मैदान में उतारा है।

विपक्ष के नेता, कांग्रेस के सुखराम राठव छोटा उदयपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वीरमगाम, वडगाम और घाटलोडिया सीटों से लखाभाई भारवाड़, जिग्नेश मेवाणी और अमी याज्ञनिक चुनाव लड़ रहे हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) से देवगढ़बरिया से भरत वखला, देवदार से भीमा चौधरी, गांधीनगर दक्षिण से दौलत पटेल, विरमगाम से कुंवरजी ठाकोर और घाटलोडिया से विजय पटेल दूसरे चरण में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

पहले चरण में 63.14 प्रतिशत हुआ था मतदान

कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के 19 जिलों में फैले 89 निर्वाचन क्षेत्रों में एक दिसंबर को मतदान हुआ था। 1 दिसंबर को पहले चरण के मतदान के दौरान गुजरात में कुल 63.14 प्रतिशत मतदान हुआ। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Dec 05, 2022 11:46 AM
संबंधित खबरें