गुजरात में अगले 2 दिनों में फिर से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कच्छ, बनासकांठा और पाटण में रेड अलर्ट दिया है। वहीं, महिसागर, मेहसाणा, साबरकांठा, द्वारका, जामनगर और मोरबी में ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ दिनों से राज्य में हल्की से भारी बारिश देखने को मिली है।
09 सितंबर 2025 के लिए मौसम की चेतावनी#WeatherUpdate #weatherforecast #RainfallWarning #HeavyRainfall #WeatherAlert #Monsoon2025 #IMD #Rainfall #WestBengal #Gujarat #MadhyaPradesh #Bihar #Chhattisgarh #Telangana #AndhraPradesh #TamilNadu #Kerala #Karnataka@moesgoi… pic.twitter.com/B0SHr8pMg5
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 9, 2025
कहां हो सकती है ज्यादा बारिश
मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है। क्योंकि बारिश का दौर कम है, लेकिन भारी बारिश का अलर्ट कुछ जिलों में दिया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि कच्छ में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पिछले 24 घंटों में गुजरात के कई जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश हुई है।
---विज्ञापन---— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) September 9, 2025
गुजरात में लगातार भारी बारिश के चलते बनासकांठा जिले को ज्यादा नुकसान हुआ है। राज्य में भारी बारिश की वजह से कुछ गांवों में बाढ़ के हालात दिखे तो कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला है। सड़कों के साथ-साथ घरों में भी पानी घुस रहा है। किसानोंं को सबसे ज्यादा नुकसान झेसना पड़ रहा है। उनकी खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है और पालतू पशुओं की भी मौत हुई है।
ये भी पढ़ें- Gujarat Weather: गुजरात में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया सभी जिलों के लिए अलर्ट