---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat Weather: गुजरात में वैलेंटाइन डे पर सुहाना रहेगा मौसम; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Gujarat Weather Update: गुजरात में फरवरी के दूसरे हफ्ते की शुरुआत राज्य से ठंड जाती दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार, वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को गुजरात का मौसम सुहाना रहेगा।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 14, 2025 10:04
Gujarat Weather Update

Gujarat Weather Update: गुजरात में फरवरी की शुरुआत में जहां शीतलहर ने लोगों को परेशान किया था, वहीं महीने के दूसरे हफ्ते में राज्य से ठंड जाती दिखाई दे रही है। राज्य का तापमान 13.2 से 21.2 डिग्री के बीच है। राज्य के सबसे ठंडे शहर नलिया में 13.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप पूरी तरह से कम हो जाएगा। विभाग के अनुसार, वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को गुजरात का मौसम 27.4 डिग्री तापमान के साथ सुहाना रहेगा।

---विज्ञापन---

चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात में तापमान फिलहाल 15 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है। वहीं, हवा की स्पीड 20 किमी प्रति घंटा है। शनिवार, 15 फरवरी को राज्य का तापमान 20.25 से 34.41 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को गुजरात में तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ। राज्य के ज्यादातर शहरों में तापमान 15-16 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। फिलहाल, राज्य में ठंड में कमी आई है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन तीन दिन बाद तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ जाएगा। इस प्रकार, ठंड में कमी और गर्मी में वृद्धि होगी। इस प्रकार, सर्दी धीरे-धीरे पूरी तरह से गायब हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Love Adultery: पति के होते किसी और से प्यार कब गुनाह? हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

गुजरात के शहरों का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद में 17.4, दीसा में 14.8, गांधीनगर में 16.2, विद्यानगर में 17.2, वडोदरा में 16.4, सूरत में 19.8, दमन में 17.6, भुज में 17.8, नालिया में 13.2, कांडला बंदरगाह में 18.4, कांडला हवाई अड्डा में 16.5, भावनगर में 17.6, द्वारका में 19.8, ओखा में 21.2, पोरबंदर में 15.3, राजकोट में 15.4, करदाता में 18.9, दीव में 14.9, सुरेन्द्रनगर में 17.0, महुवा में 14.1 और केशोद में 15.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

First published on: Feb 14, 2025 10:04 AM

संबंधित खबरें