Gujarat Weather Update: गुजरात में इन दिनों मौसम दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। राज्य में जहां सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है, वहीं दूसरी तरफ दोपहर के समय तेज धूप गर्मी बढ़ा रही है। फरवरी महीना भी आधा बीत चुका है और अब राज्य से ठंड धीरे-धीरे खत्म हो रही है और तापमान बढ़ रहा है। हालांकि, बीते दिन गुजरात में तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अगले 3 दिनों में तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इसकी वजह से राज्य में गर्मी बढ़ सकती है।
Minimum Temperature Map pic.twitter.com/RayQCy8MRA
---विज्ञापन---— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) February 15, 2025
तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में अगले 2 दिन तक तापमान में मामूली बदलाव की संभावना है। फिलहाल, राज्य का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक बढ़ सकता है, जबकि अधिकतम तापमान में भी 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं, हवाएं पश्चिम से उत्तर-पश्चिम की ओर बहेंगी। इसके कारण सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है, जबकि दोपहर में मौसम थोड़ी गर्मी रहती है। विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों तक राज्य का तापमान ऐसा ही रहने की संभावना है। अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही, तो अगले 2-3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Road Accident: महाकुंभ से लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी वैन ट्रक से टकराई; 4 की मौत, 6 घायल
गुजरात के शहरों का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आज गुजरात के महुवा में 36 डिग्री, राजकोट में 35.7, सूरत में 35.5, भुज में 35.5, वडोदरा में 35, सुरेन्द्रनगर में 35, केशोद में 34.9, अहमदाबाद में 34.7, डीसा में 34.4, गांधीनगर में 34.4, भावनगर में 33.2, वल्लभ विद्यानगर में 33.1, पोरबंदर में 32.3, नलिया में 31.5, कांडला पोर्ट में 30, वेरावल में 29, ओखा में 28.8, द्वारका में 28.1 डिग्री, पोरबंदर में 13.2 डिग्री, गांधीनगर में 13.5, नलिया में 14.1, महुवा में 14.5, अहमदाबाद में 15.2, राजकोट में 16.3, केशोद में 16.4, भावनगर में 16.5, डीसा में 17, भुज में 17.2, वडोदरा में 17.4, सुरेन्द्रनगर में 17.8, वल्लभ विद्यानगर में 18, सूरत में 18, कांडला पोर्ट में 19, वेरावल में 19.2, द्वारका में 21.2 और ओखा में 22 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।