गुजरात में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और बेमौसम बारिश हो रही है। ज्यादातर क्षेत्रों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगे बताया कि इस बार राज्य में मानसून पांच से सात दिन देरी से आएगा। गुजरात में प्रीमानसून गतिविधियां हो सकती हैं। 23 से 30 मई के बीच कई जगहों पर प्रीमानसून गतिविधियां हो सकती हैं। मौसम विभाग ने आज और कल राज्य में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी और दमन, दादरा और नगर हवेली में छिटपुट स्थानों पर बारिश की संभावना है। सौराष्ट्र-कच्छ के जिलों जैसे राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, कच्छ और दीव में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं 15 से 19 मई के बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के साथ-साथ तूफानी हवाएं भी चलेंगी।
---विज्ञापन---— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) May 14, 2025
गुजरात में मानसून कब आएगा?
मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के अनुमान से पहले गुजरात में प्रवेश करने की संभावना है। मानसून आमतौर पर 15 जून को गुजरात पहुंचता है। हालांकि, इस साल यह 4 दिन पहले, 10 या 11 जून के आसपास आएगा। इसका असर गुजरात में 12 जून के आसपास दिखाई देगा और इतना ही नहीं, यह बहुत जल्दी पूरे राज्य को कवर कर लेगा।
— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) May 14, 2025
34 जिलों में हुई तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 14 मई 2025 को बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली, दीव, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद और कच्छ जिले में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
ये भी पढ़ें- गुजरात के 34 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया लेटेस्ट अपडेट