---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के 5 इलाकों में होगी तेज बारिश, जानिए IMD का ताजा अपडेट

गुजरात में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। ज्यादातर क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होगी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 1, 2025 07:38
pre monsoon season in gujarat
pre monsoon season in gujarat

गुजरात में भीषण गर्मी पड़ रही है। दो मौसमों का अनुभव हो रहा है, दिन में चिलचिलाती गर्मी और शाम को ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, लू और भीषण गर्मी के दौर के बाद अब राज्य के मौसम में तापमान में गिरावट आएगी। राज्य के कई इलाकों में हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिक परेश गोस्वामी ने बताया कि पहली और दूसरी मई को तापमान 14 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इसी तरह 3 मई के बाद थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। 3 मई से लेकर 10 मई के बीच राज्य के अलग-अलग भागों में तेज आंधी-तूफान आने की आशंका है।

कब हो सकती है बारिश

दक्षिण पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इससे गुजरात का माहौल बदलने वाला है। कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश और ओले पड़ेंगे। वहीं, कच्छ के पूर्वी हिस्से में रापर, कच्छ, भचाऊ और भुज में 3 से लेकर 6 मई तक बारिश हो सकती है। सौराष्ट्र में देवभूमि द्वारका, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर और मोरबी में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 5 से 10 मई तक अहमदाबाद, गांधीनगर, अरावली और मध्य गुजरात के दाहोद, गोधरा और महिसागर में भारी बारिश होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

कब होंगी प्री-मानसून गतिविधियां शुरू

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग दोपहर में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। अब राज्य में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। ज्यादातर क्षेत्रों में तेज बारिश होगी। जिसके तहत कच्छ और मध्य गुजरात में भारी बारिश की संभावना है। अहमदाबाद में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पूरे गुजरात में तेज हवाएं और आंधी के साथ बारिश होगी।

ये भी पढ़ें- गुजरात के 4 जिलों में तेज हवाओं के बीच लू का अलर्ट, IMD ने बताया लेटेस्ट अपडेट

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: May 01, 2025 07:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें