पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश के बाकी राज्य भी हाई अलर्ट पर हैं। हाल ही में गुजरात सरकार की तरफ से हाई अलर्ट घोषित करते हुए गांधीनगर समेत इन कई मंदिरों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस आतंकी हमले में 3 गुजराती समेत 27 लोगों की जान चली गई। ऐसी खबर है कि अभी भी गुजरात के कई लोग जम्मू-कश्मीर में फंसे हुए हैं। ऐसे में गुजरात सरकार ने इन गुजराती टूरिस्टों को वापस लाने के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए हैं। सीएम भुपेंद्र पटेल ने खुद X पर दोनों हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इनमें से एक नंबर लैंडलाइन का है और दूसरा मोबाइल का है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में फंसे गुजराती टूरिस्ट वापस आने के लिए 079-23251900 और मोबाइल नंबर 99784 05304 पर संपर्क कर सकते हैं।
જમ્મુ કાશ્મીરના પહેલગામમાં પ્રવાસીઓ પર થયેલા આતંકી હુમલાના પગલે ત્યાં પ્રવાસ અર્થે ગયેલ ગુજરાતના પરિવારોની સુરક્ષા અને સલામતી માટે રાજ્ય સરકાર જમ્મુ કાશ્મીર તંત્ર સાથે સતત સંકલનમાં છે.
---विज्ञापन---ગુજરાતના પ્રવાસીઓ હેમખેમ વતનમાં પરત ફરે તે માટે માનનીય મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલના…
— CMO Gujarat (@CMOGuj) April 24, 2025
---विज्ञापन---
पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश
हाल ही में गांधीनगर में एक हाई लेवल की मीटिंग हुई। इस बैठक में शहर के पुलिस आयुक्त से लेकर जिला पुलिस प्रमुख तक सभी शामिल हुए। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई। इस मीटिंग में अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा समेत राज्य के खास शहरों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सोमनाथ, द्वारका जगत मंदिर और अंबाजी समेत कई प्रसिद्ध मंदिरों में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
टूरिस्ट प्लेस पर बढ़ी सुरक्षा
गांधीनगर में हुई बैठक में बताया गया है कि अहमदाबाद और गांधीनगर जैसे शहरों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही हर जगह डॉग स्क्वायड की मदद से वाहनों की जांच की जा रही है और गश्त शुरू कर दी गई है। टूरिस्ट प्लेस पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्नाइपर्स को स्टैंडबाय पर रखा गया है। इसके अलावा दूसरे राज्यों से जोड़ने वाली सीमाओं पर गाड़ियों की जांच तेज कर दी गई है। वहीं, रेलवे स्टेशन, बस डिपो-स्टेशन और एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: बिहार में होंगे ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’, खेल विभाग का दावा- बनेंगे दो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड
नो-ड्रोन एरिया घोषित
इसके साथ ही गांधीनगर में कलेक्टर ने नो-ड्रोन एरिया घोषित कर दिया है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच और LCB एजेंसियां भी पूरी तरह से एक्टिव हो गई हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद द्वारका के श्री द्वारकाधीश जगत मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस कर्मियों द्वारा कड़ी जांच की जा रही है। इसके साथ ही मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में बॉम्ब स्क्वाड द्वारा जांच की जा रही है।