---विज्ञापन---

गुजरात में 25 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई पोस्टिंग?

Gujarat 25 IPS Officers Transferred: गुजरात सरकार ने एक साथ 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें CID ​​क्राइम चीफ राजकुमार पांडियन समेत कई जिला पुलिस प्रमुखों का ट्रांसफर कर दिया गया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 10, 2024 09:05
Share :
Gujarat 25 IPS Officers Transferred

Gujarat 25 IPS Officers Transferred: गुजरात में पिछले काफी समय से प्रसाशनिक फेरबदल को लेकर चर्चा हो रही है। राज्य में आईपीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। इसी के तहत एक बार फिर से राज्य पुलिस विभाग में फेरबदल की गई है। गुजरात सरकार ने एक साथ 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें CID ​​क्राइम चीफ राजकुमार पांडियन समेत कई जिला पुलिस प्रमुखों का ट्रांसफर कर दिया गया है।

CID ​​क्राइम चीफ राजकुमार पांडियन का ट्रांसफर

सरकार ने CID ​​क्राइम प्रमुख राजकुमार पांडियन को लॉ एंड ऑर्डर में ट्रांसफर किया है। कई जिला पुलिस प्रमुखों का तबादला कर दिया गया है। अमरेली जिला पुलिस प्रमुख हिमकरसिंह को राजकोट ग्रामीण एसपी के तौर पर स्थानांतरित किया गया है। वडोदरा के अपराध और यातायात संयुक्त पुलिस आयुक्त एमएल निनामा को पुलिस महानिरीक्षक राज्य यातायात शाखा गांधीनगर के रूप में तैनात किया गया है।

---विज्ञापन---

राजकोट में कार्यरत IPS विधि चौधरी को विशेष आयुक्त अहमदाबाद के पद पर तैनात किया गया है। राजकोट ग्रामीण जिला पुलिस थानेदार जयपाल सिंह राठौड़ को संयुक्त जेसीपी सेक्टर-2 अहमदाबाद के पद पर ट्रांसफर किया गया है। अजय कुमार चौधरी को गांधीनगर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला सेल के पद पर तैनात किया गया है। वहीं शमशेर सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निदेशक पद पर बरकरार रखा गया है।

आईबी के नए SP बने सुधीर चौधरी

लीना पाटिल को वडोदरा का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है। सुधीर चौधरी को आईबी का नया एसपी बनाया गया है। हिमकर सिंह को राजकोट ग्रामीण जिला पुलिस प्रमुख बनाया गया है। वह अमरेली जिले के पुलिस प्रमुख थे। पश्चिम रेलवे में रहे बलराम मीना को डीसीपी जोन-1 अहमदाबाद बनाया गया है।

अभिषेक गुप्ता बने वडोदरा जोन 3 के डीसीपी

आलोक कुमार को सूरत जोन 1 का डीसीपी बनाया गया है। अभिषेक गुप्ता को वडोदरा जोन 3 डीसीपी के रूप में तैनात किया गया है। मेघा तेवर को अहमदाबाद ग्रामीण से साबरकांठा स्थानांतरित किया गया है। मेघा तेवर एसआरपीएफ ग्रुप 6, साबरकांठा की कमांडेंट बन गई हैं। रवीन्द्र पटेल को पाटन से गांधीनगर पुलिस आवास में स्थानांतरित किया गया है। आईपीएस कोमल व्यास को जामनगर एसआरपीएफ का कमांडेंट नियुक्त किया गया है।

गांधीनगर इंटेलिजेंस में हुई सुधीर देसाई की तैनाती

भरत कुमार राठौड़ को अहमदाबाद जोन 2 डीसीपी के रूप में तैनात किया गया है। भक्ति डाभी को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सूरत के पद पर नियुक्त किया गया है। लीना पाटिल को जेसीपी क्राइम एंड लॉ ऑर्डर में रखा गया है। उषा राडा को साबरकांठा से वडोदरा स्थानांतरित किया गया है। आईपीएस सुधीर देसाई को गांधीनगर इंटेलिजेंस में तैनात किया गया है।

अजय चौधरी को एडीजीपी महिला सेल में तैनात किया गया है, साथ ही विधि चौधरी को विशेष आयुक्त, अहमदाबाद के पद पर तैनात किया गया है। गृह विभाग की ओर से ये बड़े पैमाने पर तबादलों का आदेश दिया गया है। संजय खरात को अमरेली जिला पुलिस प्रमुख के रूप में तैनात किया गया है। वह सीआईडी ​​क्राइम गांधीनगर में थे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 10, 2024 08:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें