---विज्ञापन---

गुजरात के इस जिले में रोगी गाइड-रोगी मित्र सुविधा हुई शुरू, मरीजों को मिलेंगी खास फैसिलिटी

Patient Guide-Rogi Mitra Service In Bhavnagar: गुजरात के भावनगर में सेवाओं की बेहतर गुणवत्ता देने के लिए सर तख्तसिंहजी अस्पताल में रोगी गाइड सेवाएं शुरू की गई हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 26, 2024 18:47
Share :
Patient Guide-Rogi Mitra Service In Bhavnagar
Patient Guide-Rogi Mitra Service In Bhavnagar

Patient Guide-Rogi Mitra Service In Bhavnagar: गुजरात के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की दूरदर्शिता है कि भावनगर के सर तख्तसिंहजी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोगी गाइड- रोगी मित्र सुविधा चिन्मय शाह द्वारा शुरू की गई है।

सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की स्वतंत्र, सुरक्षित, आरामदायक और समय पर डिलीवरी के साथ-साथ इन सेवाओं की गुणवत्ता प्रदान करने के उद्देश्य से सर तख्तसिंहजी अस्पताल में रोगी गाइड सेवाएं शुरू की गई हैं। रोगी गाइड एक ऐसी सेवा है जो यह सुनिश्चित करती है कि भावनगर के सर तख्तसिंहजी अस्पताल में रोगी, उसके रिश्तेदारों, लाभार्थियों और विजिटर्स को ओपीडी और डायग्नोस्टिक सभी विभागों में कोई देरी न हो और सर्वोत्तम सेवाएं मिलें। रोगी मार्गदर्शिका रोगियों के लिए सेवा संपर्क बिंदु है।

---विज्ञापन---

रोगी गाइड सर तख्तसिंहजी अस्पताल की सभी स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में रोगियों की सहायता करेगा। ओपीडी, डिस्पेंसरी, एक्स-रे विभाग, प्रयोगशाला, प्रवेश विभाग, ब्लड बैंक जैसी संबंधित सेवाओं के लिए स्थान, प्रक्रिया और आवश्यक फॉर्म यह जांच कर मरीजों के लिए मददगार होंगे कि केस साथ है या नहीं। रोगी का दौरा संतोषजनक होगा और उठने वाले सामान्य सवालों को हल करने में मदद मिलेगी। मरीजों को अच्छा इलाज मिलने की उम्मीदों को पूरा करने के उद्देश्य से ये सेवाएं शुरू की गई हैं।

ये भी पढें-  गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  गुजरात के अहमदाबाद में शुरू कांकरिया कार्निवल, ये कलाकार 7 दिनों तक करेंगे लोगों का मनोरंजन

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 26, 2024 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें