---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात सरकार ने दी कच्छ के लोगों को बड़ी सौगात, बनेगा 45 किलोमीटर लंबा फोर लेन हाई स्पीड कॉरिडोर

Big Decision Of Gujarat Government: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने चार लेन हाई स्पीड कॉरिडोर सड़क के लिए 937 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Dec 7, 2024 14:09
Big Decision Of Gujarat Government
Big Decision Of Gujarat Government

Big Decision Of Gujarat Government: गुजरात की भूपेन्द्र पटेल सरकार राज्य के लोगों के लिए लगातार विकास कार्यों को करने में जुड़ी हुई है। इसी के तहत मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों सहित महत्वपूर्ण सड़कों के बुनियादी ढांचे के विकास का दृष्टिकोण अपनाया है।

इसके लिए, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कच्छ जिला मुख्यालय भुज से नखत्राणा तक 45 किलोमीटर की सड़क को चार-लेन हाई स्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की प्रोजेक्ट के लिए 937 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। भुज नखत्राणा 45 किमी. सड़क को चार लेन हाई स्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

यात्रा बनेगी सुगम 

फिलहाल, यह 10 मीटर चौड़ी सड़क एक हाई स्पीड कॉरिडोर बन जाएगी, जो भविष्य में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माता मढ़ और नारायण सरोवर और धोरडो और सैड रान जैसे पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए और अधिक लचीलापन प्रदान करेगी।

इतना ही नहीं, यह सड़क अंतरराष्ट्रीय सीमा और पैनांद्रो लिग्नाइट माइंस को जोड़ने वाली सबसे महत्वपूर्ण सड़क है और इस अंदर के जिले को राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों से भी जोड़ने वाली सड़क है। इस प्रकार, इस 45 किमी भुज-नखत्राणा सड़क को चार-लेन हाई स्पीड गलियारा बनाने से भविष्य में आसान, तेज और ईंधन-बचत परिवहन संभव हो जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  Gujarat Weather: करवट बदलने वाला है मौसम; बारिश के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें कहां-कितना तापमान

ये भी पढ़ें-  गृह राज्य मंत्री ने बुलडोजर कार्रवाई पर जामनगर पुलिस को दी शाबाशी, बोले- डंडे की जहां जरूरत…

First published on: Dec 07, 2024 02:03 PM

संबंधित खबरें