Interest Free Loan Announced For Farmers: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत एक महीने पहले राजकोट डिस्ट्रिक्ट बैंक के चेयरमैन जयेश रादडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया भर के किसानों के लिए ब्याज मुक्त लोन का ऐलान किया था।
फिर राजकोट जिला सहकारी बैंक के बाद अब सूरत जिला सहकारी बैंक किसानों के बीच आया है। सूरत डिस्ट्रिक्ट बैंक ने किसानों को 0% ब्याज पर लोन देने का ऐलान किया है। बैंक के चेयरमैन बलवंत पटेल ने ऐलान किया है कि किसानों को 200 करोड़ का लोन दिया जाएगा। किसान नेता जयेश पटेल ने घोषणा का स्वागत किया।
किसानों को कितना मिलेगा लोन?
- पृथ्वीवासियों को 200 करोड़ रुपए दिए जाएंगे
- किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार का लोन मिलेगा
- पांच एकड़ के लिए 50 हजार का लोन दिया जाएगा
- यह लोन तीन साल के लिए दिया जाएगा
- बिना ब्याज के लोन चुकाने के लिए 3 साल का समय मिलेगा
किसानों को अधिक फायदा
सूरत डिस्ट्रिक्ट बैंक के चेयरमैन बलवंत पटेल ने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए हमारे बैंक की ओर से एक फैसला लिया गया है। किसानों को 3 साल तक 0% ब्याज पर प्रति एकड़ 10,000 रुपये और अधिकतम 5 एकड़ के लिए 50,000 रुपये देने का फैसला लिया गया है।
लोन लेने वाले किसान 3 इंस्टॉलमेंट में पैसे चुका सकते हैं। बैंक से जुड़े लगभग 25,000 से अधिक किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलना है। अनुमान है कि बैंक 200 करोड़ रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाएगा।
सहकारी संरचना के माध्यम से किसानों को अधिकतम लाभ मिले, इसे ध्यान में रखकर इस प्रकार का निर्णय लिया जाता है। यह सहायता आने वाले दिनों में आर्थिक रूप से किसानों के लिए काफी मददगार साबित होगी।
गौरतलब है कि इस साल गुजरात के कई किसानों को भारी नुकसान हुआ है। तूफान, बेमौसम बारिश, कभी-कभार बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ। मूंगफली, कपास, सोयाबीन, तुवर और मिर्च जैसी तैयार फसलों में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान को देखते हुए बैंक के बोर्ड ने यह फैसला लिया है। ऐसे में सौराष्ट्र के बाद दक्षिण गुजरात के किसानों को भी इस घोषणा से फायदा होगा।
ये भी पढ़ें- गुजरात में मिडिल क्लास फैमली के लिए मंहगा होगा घर खरीदना; जानें कब लागू होंगी नई दरें