---विज्ञापन---

गुजरात के गांधीधाम में फर्जी ED टीम का भंडाफोड़, 1 महिला समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

Fake ED Team Busted In Gandhidham: गुजरात में नकली सामान समेत अधिकारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। अब कच्छ के गांधीधाम में एक फर्जी ईडी टीम का भंडाफोड़ हुआ है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 5, 2024 20:01
Share :
Fake ED Team Busted In Gandhidham
Fake ED Team Busted In Gandhidham

Fake ED Team Busted In Gandhidham: पिछले कुछ समय से गुजरात में खूब फर्जी अधिकारी और कचहरियों की भरमार सी हो गई है। इस फर्जीवाड़े में अब प्रवर्तन निदेशालय की पूरी की पूरी फर्जी टीम पकड़ी गई है। किरण पटेल के फर्जीवाड़े के बाद लगातार फर्जी अधिकारी पकड़े जा रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में फर्जीवाड़ा बढ़ गया है।

महिला समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

इस कड़ी में अब पूर्वी कच्छ एलसीबी को पता चला था की 3 दिन पहले गांधीधाम के राधिका ज्वेलर्स पर फर्जी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा था। उसी के बाद छानबीन करते हुए पूर्वी कच्छ एलसीबी और ए डिवीजन ने एक महिला सहित फर्जी ईडी गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

---विज्ञापन---

दरअसल, पिछले कुछ समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी की फर्जी ईडी अधिकारियों की टीम कच्छ के गांधीधाम समेत अन्य इलाकों में व्यापारियों और उद्योगपतियों को अपना शिकार बना रहे है और उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से छानबीन शुरू की और ये फर्जीवाड़ा सामने आया। इस मामले में एक एक्टिवा सहित 45 लाख का सामन भी जब्त किया गया है।

कच्छ पूर्व के एसपी सागर बागमार ने बताया की शुरुआती पूछताछ में पता चला है की फर्जी ईडी की ये टीम इंटरनेट से जानकारी हासिल कर उद्योगपतियों और बड़े बिजनेसमैन जैसे अमीर लोगों के ठिकानों पर छापेमारी करती थी और उनसे लाखों-करोड़ों की उगाही करती थी।

---विज्ञापन---

इस गैंग ने गांधीधाम के एक सोना व्यापारी के यहां छापा मारकर लाखों का सोना भी हड़प लिया है। आरोपियों में शैलेन्द्र देसाई खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए उसने अंकित तिवारी के नाम का फर्जी ईडी अधिकारी का पहचान पत्र भी बनवाया हुआ था।

बता दें, इससे पहले गुजरात में फर्जी सरकारी दफ्तर, फर्जी पुलिस, फर्जी सीबीआई, फर्जी पीएमओ अधिकारी, फर्जी सीएमओ अधिकारी, फर्जी मंत्री का पीए, फर्जी आर्मी मैन, फर्जी स्कूल, फर्जी दफ्तर फर्जी अदालत फर्जी जज के बाद अब फर्जी ईडी टीम पकड़ी गई है।

ये भी पढ़ें-  गुजरात की डायमंड सिटी में बनेगा देश का सबसे बड़ा मार्केट प्लेस; फीका पड़ जाएगा दुबई और चीन का बजार

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 05, 2024 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें