---विज्ञापन---

गुजरात में बेहतर होगा रोड नेटवर्क; CM भूपेन्द्र पटेल ने दी 2269 करोड़ की मंजूरी

Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य में सड़क नेटवर्क को बेहतर करने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 22, 2025 15:37
Share :
Gujarat CM Bhupendra Patel (16)

Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल प्रदेश के विकास के लिए हर क्षेत्र के विस्तार और बेहतरी पर खास ध्यान दे रहे हैं। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस कर रही हैं। इसके लिए गुजरात सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिसके जरिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में नए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य में सड़क नेटवर्क को बेहतर करने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

---विज्ञापन---

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने किए 2268.93 करोड़ रुपये

दरअसल, राज्य के 44 टूरिस्ट प्लेस को जोड़ने वाली मौजूदा राज्य और पंचायत स्वामित्व वाली सड़कों के अपग्रेशन, चौड़ीकरण और स्ट्रैंडिंग के लिए सीएम भूपेन्द्र पटेल ने 2268.93 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। राज्य सरकार ने इन टूरिस्ट प्लेस के कुल 58 सकड़ों के अपग्रेशन, चौड़ीकरण और स्ट्रैंडिंग का काम किया जाएगा। इससे टूरिस्टों को राज्य के टूरिस्ट प्लेस पर जाने के लिए काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही टूरिस्टों की नजर में राज्य की छवि भी अच्छी होगी।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद-उदयपुर के बीच जल्द शुरू होगी Vande Bharat Express Train; रिवील हुआ टाइम टेबल

क्षेत्रों का आर्थिक विकास

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों का एक सर्किट विकसित करके ऐसे पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी और पहुंच बढ़ाने का दृष्टिकोण भी अपनाया है। 58 मार्गों के सुधार से इस दृष्टिकोण में तेजी आएगी और यात्रियों को बेहतर और अधिक कुशल सड़क नेटवर्क उपलब्ध होगा। इसके अलावा, यात्रा के समय और लागत में कमी के साथ-साथ कनेक्टिविटी बढ़ने से टूरिस्ट प्लेस के आसपास के क्षेत्रों का आर्थिक विकास होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 22, 2025 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें