गुजरात के नए मंत्रिमंडल में प्रदेश के सभी इलाकों से संतुलन रखा गया है. जैसे सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र से 9 मंत्री बनाए गए हैं. मध्य गुजरात से 6, दक्षिण गुजरात से 5, उत्तरी गुजरात से 4 विधायक नई कैबिनेट में मंत्री बने हैं, वहीं अहमदाबाद से दर्शन वाघेला को मंत्री बनाया गया है.
Gujarat Cabinet Reshuffle Live Updates in Hindi: गुजरात में आज कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है और शपथ ग्रहण समारोह साढ़े 12 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हुआ. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंत्रियों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज सुबह नए मंत्रियों के नाम फाइनल करके गवर्नर आचार्य देवव्रत को सूची सौंपी थी. वहीं मंत्री बनने वाले विधायकों को फोन भी करके बुलाया गया था.
आइए शपथ ग्रहण समारोह से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स देखते हैं…
गुजरात के नए मंत्रिमंडल में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है. जैसे पाटीदार समुदाय से 6 मंत्री शामिल कौशिक वेकरिया, प्रफुल पानसेरीया, कांति अमृतिया, ऋषिकेश पटेल, जीतूभाई वाघाणी और कमलेश पटेल को मंत्री बनाया गया है.
अनुसूचित जाति से 3 मंत्री मनीषा वकील, प्रद्युम्न वाजा और दर्शन वाघेला और आदिवासी समुदाय से 4 मंत्री रमेश कटारा, पी.सी. बरंडा, जयराम गामित और नरेश पटेल को कैबिनेट में जगह मिली है.
क्षत्रिय समाज से 2 मंत्री रिवाबा जाडेजा और संजय सिंह महिडा बनाए गए हैं. ओबीसी समुदाय से 8 मंत्री कुंवरजी बावलिया, अर्जुन मोढवाडिया, परसोत्तम सोलंकी, त्रिकम छांगा, प्रवीण माली, स्वरूपजी ठाकोर, ईश्वरसिंह पटेल और रमन सोलंकी मंत्री बनाए गए हैं.
ब्राह्मण समुदाय से कनुभाई देसाई को मंत्री पद दिया गया, जबकि जैन (लघुमति) समुदाय से हर्ष संघवी को कैबिनेट में स्थान मिला है.
शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है और सबसे पहले हर्ष सांघवी को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. वे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं.
पुरानी सरकार के 9 मंत्री हटाए गए हैं, जिनमें राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया, बच्चू खाबड़, मुकेश पटेल, भीखूसिंह परमार, कुंवरजी हलपति शामिल हैं.
रिवाबा जडेजा गुजरात भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्य हैं और जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे 8 दिसंबर 2022 को विधायक बनी थीं. राजकोट में जन्मीं रिवाबा ने गुजरात टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. साल 2019 में BJP जॉइन करने वाली रिवाबा करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख थीं. वे भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी भी हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं रिवाबा? जिनका क्रिकेटर रविंद्र जडेजा से खास कनेक्शन, गुजरात में बन सकती हैं मंत्री
गुजरात में भूपेंद्र पटेल कैबिनेट का पुनर्गठन किया गया है, जिसमें 6 पुराने चेहरों को भी शामिल किया गया है. इनमें ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलीया, प्रफुल पानसेरीया, परसोत्तंभाई ओधवजीभाई सोलंकी और हर्ष संघवी हैं.
बता दें कि गुजरात में बीते 11 साल में 3 बार कैबिनेट में बदलाव हुआ है. पहले आनंदी बेन पटेल ने साल 2016 में अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी वजह पाटीदार आरक्षण आंदोलन को बताया गया था. इसके बाद साल 2021 में विजय रूपाणी ने पूरी कैबिनेट समेत इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद साल 2021 में भूपेंद्र पटेल को छोड़कर पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दिया था. एक बार फिर भपेंद्र पटेल को छोड़कर पूरी कैबिनेट इस्तीफा दे चुकी है.
त्रिकम छांगा, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीण माली, ऋषिकेश पटेल, पी.सी. बरंडा, दर्शना वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, कुंवरजीभाई बावलिया, रीवाबा जाडेजा, अर्जुनभाई मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, परषोत्तमभाई सोलंकी, जीतेन्द्रभाई वाघाणी, रमणभाई सोलंकी, कमलेशभाई पटेल, संजय सिंह महीडा, रमेशभाई कटारा, प्रफुल पानसेरिया, हर्ष संघवी, मनीषा वकील, ईश्वर सिंह पटेल, डॉ. जयरामभाई गामित, नरेशभाई पटेल और कनुभाई देसाई आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं पुराने 11 मंत्रियों में से केवल 5 पुराने चेहरे नए मंत्रिमंडल में दिखेंगे.
भूपेन्द्रभाई रजनीकांत पटेल – 41, घाटलोडिया
त्रिकम बीजल छांगा – 4, अंजार
स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर – 7, वाव
प्रफुलकुमार गोर्धनजी माली – 13, डीसा
ऋषिकेश गणेशभाई पटेल – 22, विसनगर
पी.सी. बरांडा – 30, धोलका (अनुजाति)
दर्शना एम. वाघेला – 56, असारवा (अनुसूचित जाति)
कांतिलाल शिवलाल अमृतिया – 65, मोरबी
कुंवरजीभाई मोहनभाई बावटिया – 72, जामनगर
रिवाबा रविन्द्रसिंह जाडेजा – 78, जामनगर उत्तर
अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडिया – 83, पोरबंदर
डॉ. प्रद्युमन वाजा – 92, कोडीनार (अनुसूचित जाति)
कौशिक कांतीभाई वेकरिया – 95, अमरेली
परशोत्तमभाई ओ. सोलंकी – 103, भावनगर ग्रामीण
जितेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी – 105, भावनगर पश्चिम
रमणभाई भीखाभाई सोलंकी – 109, बोरसद
कमलेशभाई रमेशभाई पटेल – 113, पेटलाद
संजयसिंह विजयसिंह मरहाडा – 118, महुधा
रमेशभाई भूराभाई कटारा – 129, फतेपुरा (अनुजाति)
मनीषा राजीवभाई वकील – 141, वडोदरा शहर (अनुसूचित जाति)
ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल – 154, अंकलेश्वर
प्रफुल पानसेरिया – 158, कामरेज
हर्ष रमेशभाई सांघवी – 165, मजूरा
डॉ. जयरामभाई चेमाभाई गामीत – 172, निझर (अनुजाति)
नरेशभाई मगनभाई पटेल – 176, गणदेवी (अनुजाति) 94271 29711
कन्हुभाई मोहनलाल देसाई – 180, पारडी
1. हर्ष सांघवी
2. प्रफुल्ल पैंसेरिया
3. कुँवरजी बावलिया
4. कनु देसाई
5. परसोतम सोलंकी
6. ऋषिकेश पटेल
7. कौशिक वेकारिया
8. नरेश पटेल
9. दर्शनाबेन वाघेला
10. कांति अमृतिया
11. जयराम गामित
12. रीवा बा जाडेजा
13. जीतू वाघाणी
14. पी सी बरंडा
15. त्रीकम छांगा
16. स्वरुप जी ठाकोर
17. अर्जुन मोढवाडिया
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मुलाकात हो गई है. उन्होंने मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी. आज 17 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को गांधीनगर स्थित राजभवन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को गुजरात की मंत्रिपरिषद की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी और मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों के बारे में बताया.
