Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में आज भूपेंद्र पटेल कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होगा. राज्यपाल आचार्य देवव्रत नए मंत्रियों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नए मंत्रियों के नाम फाइनल करके गवर्नर आचार्य देवव्रत को सूची भी सौंप दी है.
All 16 ministers submit resignations to Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel ahead of cabinet expansion: state BJP sources. pic.twitter.com/p9GDMs6EeU
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2025
25 नेता बन सकते हैं कैबिनेट मेंबर
चर्चा है कि गुजरात के नए मंत्रिमंडल में 25 नए मंत्री शामिल होंगे, जिनमें 15 नए चेहरे हो सकते हैं और 6 पुराने चेहरे भी नजर आ सकते हैं. बता दें कि बीती रात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बाकी सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. वहीं इन सामूहिक इस्तीफों ने प्रदेश को चौंका दिया, जिसे गुजरात सरकार में बड़ा सियासी उलटफेर माना गया. चर्चा है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मीटिंग करके हाईकमान के आदेश पर कैबिनेट और राज्य मंत्रियों ने इस्तीफा दिए हैं.
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: On swearing-in ceremony for the designated ministers in the Gujarat cabinet expansion, BJP MLA Lavingji Thakor says, "…Today I received an invitation to the swearing-in ceremony of the ministers, so I am very happy to be there…"
He adds,… pic.twitter.com/Qy2aSV0QCO---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 17, 2025
कैबिनेट में हो सकते हैं ये नए चेहरे
गुजरात BJP अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा के अनुसार जयेश रादडिया और जीतू वाघानी कैबिनेट पदों के दावेदारों की रेस में हैं. जीतू वाघानी को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, कृषि मंत्री राघवजी पटेल, जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया, उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा, शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर और सामाजिक न्याय मंत्री भानुबेन बाबरिया के पद बरकरार रखे जा सकते हैं.
गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी को नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मंत्रिमंडल में विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी, राजकोट के उदय कांगड़, अहमदाबाद के विधायक अमित ठाकर, जामनगर से रिवाबा जाडेजा, पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया, मांडवी से अनिरुद्ध दवे, अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और सीजे चावड़ा को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.










