---विज्ञापन---

Gujarat: अहमदाबाद नगर निगम आवारा पशुओं के गोबर से करेगा कमाई, बनाई ये योजना

Ahmedabad Municipal Corporation: अहमदाबाद महानगर पालिका शहर में आवारा जानवरों को पकड़ती है। अगर पशु मालिक पशु को छुड़ाने नहीं आता है तो उसे पशुशाला में रख दिया जाता है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 10, 2025 19:28
Share :
Ahmedabad Municipal Corporation
Ahmedabad Municipal Corporation

Ahmedabad Municipal Corporation: अहमदाबाद नगर निगम ने अब कमाई का नया तरीका ढूंढ लिया है। अहमदाबाद नगर पालिका अब मवेशियों के गोबर से कमाई करेगी। नगर पालिका ने इसके लिए योजना भी बना ली है। एएमसी गाय के गोबर से लकड़ी, गोबर, कोड़िया बनाएगी और बाजार में बेचेगी। शहर से पकड़े जाने वाले आवारा मवेशी, जिन्हें पशुपालक द्वारा नहीं छोड़ा जाता है, का प्रबंधन और निगरानी किए जाने के बाद इन जानवरों के गोबर को बाजार में बेचने का निर्णय लिया गया है।

प्रतिदिन लगभग 8 टन गोबर का इस्तेमाल

अहमदाबाद नगर निगम के दानिलिम्दा और बकरोल पशु शेड में 1600 से अधिक मवेशी हैं, जो प्रतिदिन लगभग 8 टन गोबर इकट्ठा करते हैं। गोबर से मशीन द्वारा गोबर की छड़ी, गोबर की टिकी, दीये बनाये जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस गोबर की छड़ी का उपयोग अब एएमसी के शवदाह गृह में जहां लकड़ी का उपयोग किया जाता है वहां किया जाएगा।

---विज्ञापन---

तो इस को गोबर टिकी और स्टेक का उपयोग वैदिक होली के लिए भी किया जा सकता है। अब तक इन वस्तुओं का उपयोग एएमसी द्वारा अपने श्मशानों और अलग-अलग मंदिरों में दान करके मुफ्त किया जा रहा है। अब निकट भविष्य में इन वस्तुओं की कीमतें तय कर खुले बाजार में बिक्री के लिए रखी जाएंगी।

ये भी पढ़ें-  Gujarat: बच्चों को Social Media से दूर रखने की सरकार की पहल, टीचर्स-पेरेंट्स के लिए जारी होगी गाइडलाइन

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 10, 2025 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें