Cyclone Storm Threat In Gujarat : गुजरात में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। अब मौसम और विकराल रूप लेने वाला है। गुजरात के तटीय इलाकों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवाती तूफान अगले 24 घंटे के अंदर दस्तक दे सकता है, जिसका असर 30 और 31 अगस्त को देखने को मिल सकता है। इस दौरान 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। आइए जानते हैं कि आईएमडी ने चक्रवाती तूफान को लेकर क्या अलर्ट जारी किया है।
पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी पर गहरा डिप्रेशन बना था, जो अब निम्न प्रेशर में बदल गया। गुजरात के भुज से 70 किमी उत्तर-पश्चिम में, नलिया से 60 किमी उत्तर-पूर्व में और पाकिस्तान के कराची से 250 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व में यह दबाव स्थित है, जो डीप डिप्रेशन में तब्दील होकर गुजरात की ओर आ रहा है। यह 30 अगस्त को एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और अगले 2 दिनों तक गुजरात के कई जिलों में जमकर तबाही मचाएगा।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में भारी बारिश टेंशन बनी; गुजरात में 26 लोगों की मौत
तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार
आपको बता दें कि डीप डिप्रेशन का असर अभी भी गुजरात में देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से वहां भारी से बहुत भारी बरसात हो रही है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा था कि समय के साथ डीप डिप्रेशन कमजोर हो जाएगा, लेकिन यह और मजबूत हो गया। यह डीप डिप्रेशन जैसे ही साइक्लोन में तब्दील होगा, वैसे ही गुजरात के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ और भीषण बारिश हो सकती है।
24 hours Outlook for the Flash Flood Risk (FFR) till 1130 IST of 30-08-2024:#FlashFlood #weatherupdate #HeavyRain #saurashtrarain #kutchrain #FloodWarning #HeavyRainfall #Gujarat #Gujaratweather @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@IMDAHMEDABAD @PIBAhmedabad pic.twitter.com/s6pU9iMNYD
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 29, 2024
30-31 अगस्त को आएगा चक्रवाती तूफान
इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 30-31 अगस्त को गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान जमकर तबाही मचा सकता है। इस दौरान 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी, जिसकी गति 85 किमी तक पहुंच सकती है। मछुआरों को अगले दो दिनों तक सुमद्र के आसपास नहीं जाने की चेतावनी जारी की गई है। बाद में धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें : सावधान! फिर आफत बनेगी बारिश; दिल्ली-UP समेत 8 राज्यों में बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD की ताजा चेतावनी
इन जिलों पर दिखेगा असर
आईएमडी के अनुसार, गुजरात के अमरेली, भावनगर, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, जामनगर, जूनागढ़, पोबंदर, राजकोट, मोरबी, कच्छ जिलों में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल सकता है।