---विज्ञापन---

कितना विकराल हो चुका है Cyclone Biparjoy? UAE के एस्ट्रोनॉट ने कैमरे में कैद की तस्वीरें, आप भी देखें

Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव गुजरात में व्यापक रुप से देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जामनगर के तटीय इलाकों में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। देर रात तक चक्रवात के गुजरात में जखाऊ पोर्ट से टकराने की संभावना है। इससे पहले 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 15, 2023 18:07
Share :
Cyclone Biparjoy, UAE Astronaut, Sultan Al Neyadi, Space Station, Gujarat
Cyclone Biparjoy

Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव गुजरात में व्यापक रुप से देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जामनगर के तटीय इलाकों में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। देर रात तक चक्रवात के गुजरात में जखाऊ पोर्ट से टकराने की संभावना है। इससे पहले 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

चक्रवात बिपरजॉय उत्तर पूर्व की ओर बढ़ते हुए कच्छ, सौराष्ट्र को पार करने वाला है। इसकी रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटा होने वाली है। गुजरात आईएमडी की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया कि शाम से मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा।

---विज्ञापन---

इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नेयादी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अरब सागर के ऊपर उठे चक्रवात बिपरजॉय की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों को देखने से ही समझ में आता है कि यह तूफान इस वक्त कितना विकराल रूप अख्तियार कर चुका है।

देखें तीन फोटो…

---विज्ञापन---

जैसा मेरा वादा था…

अल नेयादी ने लिखा कि जैसा कि मेरा वादा था। अरब सागर में बन रहे चक्रवात बिपरजॉय की कुछ तस्वीरे हैं, जिन्हें मैंने दो दिनों अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से क्लिक किया है।

चक्रवात से निपटने के लिए तैयार गुजरात

गुजरात में तटीय क्षेत्रों से 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तूफान के आज शाम कच्छ में दस्तक देने की उम्मीद है और राज्य के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। नॉर्थ वेस्ट रीजन कमांडर कोस्ट गार्ड के इंस्पेक्टर जनरल एके हरबोला ने बताया कि हमने गुजरात में 15 जहाज तैयार रखे हैं। 7 एयरक्राफ्ट भी तैयार हैं। लैंडफॉल की संभावना के चलते 27 आपदा प्रबंधन टीम भी तैयार की गई हैं। हम राज्य सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: जखाऊ पोर्ट से आज रात इस वक्त टकराएगा ‘बिपरजॉय’; विनाशकारी तूफान का सामने करने डटी ‘हमारी सेना’

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Jun 15, 2023 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें