Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात की भूपेन्द्र पटेल सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश के लोगों का ध्यान रख रही है। इसी के तहत राज्य की दुर्घटना संभावित सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सीएम भूपेन्द्र पटेल ने इन सड़कों पर सड़क सुरक्षा संचालन के लिए 188 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। सीएम भूपेन्द्र पटेल ने ये फैसला अपने ‘लोक कल्याणकारी दृष्टिकोण’ मिशन के तहत लिया, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करना और रोड की सुरक्षा को बढ़ाना है।
મુખ્યમંત્રીશ્રીએ આ અવસરે સંબોધનમાં જણાવ્યું હતું કે, માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીએ Fit India ના મંત્ર સાથે સૌને સ્વાસ્થ્યપ્રદ જીવનશૈલી માટે પ્રેરિત કર્યા છે. તેમણે સૌ વિજેતાઓને અભિનંદન પાઠવતા સ્વસ્થ મન અને જીવન માટે વ્યાયામ અને ખેલકૂદને અનિવાર્ય ગણાવ્યું હતું.
---विज्ञापन---રાજ્યના… pic.twitter.com/TQmelOTwZs
— CMO Gujarat (@CMOGuj) January 11, 2025
---विज्ञापन---
पथ निर्माण विभाग को सीएम का निर्देश
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने पथ निर्माण विभाग को इस काम के लिए 188 करोड़ रुपये भुगतान करने का निर्देश दिया है। सीएम पटेल ने सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या कम करने और गाड़ी चलाने वाले के लिए सड़क सुरक्षा बढ़ाने को लेकर लोक कल्याणकारी दृष्टिकोण अपनाया है।
सड़कों को सुधारने का होगा काम
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने घोषणा की कि मौजूदा रास्तों पर जहां दुर्घटनाएं होने की अधिक संभावना है। वहां आवश्यक सुधार कार्य के लिए 100.53 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इसी तरह से 328.73 किमी लंबाई की सड़कों पर कर्व सुधार, क्रैश बैरियर, स्पॉट वाइडनिंग और रोड फर्नीचर जैसे कुल 80 कार्यों के लिए यह राशि आवंटित की गई है।
यह भी पढ़ें: Gujarat: गांधीनगर के बाद अब यहां होगा Global Patidar Business Summit, छोटे-बड़े उद्यमियों को मिलेगा बढ़ावा
सुरक्षित होगा यातायात
इसके साथ ही सीएम भूपेन्द्र पटेल ने राज्य सड़क निर्माण विभाग के स्वामित्व वाली 4-लेन और 6-लेन सड़कों पर इंटीग्रल सिस्टम स्थापित करने के लिए 786.41 किमी की कुल लंबाई वाली सड़कों पर 76 कार्यों के लिए 87.52 करोड़ रुपये भी आवंटित किए हैं। सीएम पटेल के इस निर्णय के परिणामस्वरूप राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफी कमी आएगी और यातायात सुरक्षित हो जाएगा।