---विज्ञापन---

गुजरात

महीसागर में चला बुलडोजर, धार्मिक स्थलों के अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई

गुजरात के महीसागर जिले में प्रशासन ने एक कड़ा कदम उठाते हुए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया। वासिया तालाब के किनारे बने अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हलचल मच गई। यह सिर्फ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं बल्कि शहर के विकास की नई शुरुआत है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 28, 2025 19:53
Bulldozer Action
Bulldozer Action

ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अहदाबाद

गुजरात के महीसागर जिले में प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया और अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया। वासिया तालाब के किनारे सालों से बने अवैध निर्माण न सिर्फ तालाब की खूबसूरती खराब कर रहे थे बल्कि सरकारी जमीन पर कब्जे का भी मामला था। जब प्रशासन ने इन्हें हटाने का फैसला किया तो लोगों में हलचल मच गई। बुलडोजर चलते ही धूल का गुबार उठने लगा और तालाब का किनारा साफ दिखने लगा। यह सिर्फ एक कार्रवाई नहीं थी बल्कि शहर के विकास की नई शुरुआत थी जहां अब कानून का पालन होगा।

---विज्ञापन---

महीसागर में चला प्रशासन का बुलडोजर

गुजरात के महीसागर जिले में प्रशासन ने अवैध निर्माण हटाने के लिए कड़ी कार्रवाई की है। लुणावाडा शहर के वासिया तालाब के सुंदरीकरण (ब्यूटीफिकेशन) के दौरान तालाब के किनारे बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन और लुणावाडा नगर पालिका ने मिलकर की। बताया जा रहा है कि करीब 80 से 90 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर अवैध रूप से धार्मिक स्थल बनाए गए थे। अब इस जगह को खाली कराकर तालाब को सुंदर बनाया जाएगा, जिससे शहर का विकास तेजी से हो सकेगा।

8 से 10 करोड़ की सरकारी जमीन पर था अवैध कब्जा

लुणावाडा नगर पालिका के मुताबिक, इस इलाके में 8 से 10 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया गया था। तालाब के किनारे कुछ धार्मिक स्थल बना दिए गए थे जिससे तालाब को सुंदर बनाने का काम रुक रहा था। प्रशासन ने कड़ा फैसला लेते हुए इन अवैध निर्माणों को हटाने का आदेश दिया। नगर पालिका और जिला प्रशासन ने मिलकर इन जगहों पर बुलडोजर चलाया। अधिकारियों का कहना है कि अब इस जमीन को खाली कराकर शहर के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

100 से अधिक पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

इस कार्रवाई को बिना किसी परेशानी के पूरा करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। जिला पुलिस अध्यक्ष की अगुवाई में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 100 से अधिक नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। प्रशासन को लगा था कि इस दौरान लोग विरोध कर सकते हैं, लेकिन भारी पुलिस बल की वजह से सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ। नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शहर के विकास के लिए बहुत जरूरी थी और तालाब को सुंदर बनाने के लिए इसे करना जरूरी था।

नगर पालिका प्रमुख का बयान

लुणावाडा नगर पालिका प्रमुख डॉ. कीर्ति पटेल ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानून के अनुसार की गई है। “हम अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेंगे। शहर के विकास में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। वासिया तालाब को सुंदर और स्वच्छ बनाना बहुत जरूरी है। सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध ढांचे हटाकर वहां सौंदर्यीकरण किया जाएगा जिससे लुणावाडा और भी खूबसूरत बनेगा।” प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी होती रहेगी ताकि सरकारी जमीन को बचाकर विकास के कामों में इस्तेमाल किया जा सके।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 28, 2025 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें