BJP Leader Deepika Patel Commits Suicide: गुजरात के सूरत जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां भाजपा की युवा महिला नेता ने आत्महत्या कर ली है। सूरत शहर के अलथाना में वार्ड नंबर 30 की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपिका पटेल ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार 34 साल की बीजेपी महिला नेता दीपिका पटेल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि, दीपिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए फॉरेंसिक पोस्टमॉर्टम की मांग की है।
भाजपा नेता दीपिका पटेल ने किन कारणों से आत्महत्या की, यह अभी पता नहीं चल पाया है। इस बीच, मृतक के एक रिश्तेदार ने कहा कि दीपिका लंबे समय से भाजपा की कार्यकर्ता थीं और समाज सेवा भी कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके परिवार को हमेशा दीपिका की हत्या का डर था। उन्होंने आगे कहा कि आत्महत्या के वक्त दीपिका का परिवार और बच्चे घर पर थे, और उनका पति खेत में था।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूरत पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस महिला ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या की है। महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है।