---विज्ञापन---

गुजरात

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! GMRC ने बदला अहमदाबाद मेट्रो का टाइमटेबल

गुजरात में IPL-2025 के मैचों के दौरान GMRC ने अहमदाबाद में मेट्रो सर्विस की टाइमिंग बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत IPL-2025 के मैच के दौरान मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सुबह 6:20 बजे से रात 12:30 बजे तक दी जाएंगी।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 23, 2025 13:29
IPL-2025 Ahmedabad Metro timetable

गुजरात के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां IPL-2025 के दौरान अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग बढ़ा दी गई है। दरअसल, गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) ने IPL-2025 के डे-नाइट क्रिकेट मैचों को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद में मेट्रो सर्विस की टाइमिंग बढ़ाने का फैसला किया है। इस बदलाव से क्रिकेट प्रेमियों को मोटेरा तक पहुंचने में आसानी होगी। अहमदाबाद में मेट्रो के टाइमटेबल में ये बदलाव IPL-2025 मैचों के दिन रहेंगे।

GMRC का बड़ा फैसला

बता दें कि नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 25 और 29 मार्च, 9 अप्रैल, 2 और 14 मई को होने वाले IPL-2025 मैच होंगे। इन मैचों के डे-नाइट शेड्यूल को देखते हुए GMRC ने अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन सेवाओं को सुबह 6:20 बजे से रात 12:30 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है। फिलहाल, अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन की सर्विस सुबह 6:20 बजे से रात 10 बजे तक रहती है। GMRC ने बताया कि बढ़े हुए समय के दौरान लोग केवल मोटेरा स्टेडियम मेट्रो स्टेशन और साबरमती मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में एंट्री ले पाएंगे। यहां से अहमदाबाद मेट्रो के दोनों कॉरिडोर (मोटेरा से एपीएमसी और थलतेज गाम से वस्त्रल गाम) के किसी भी चालू मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा, GMRC ने मेट्रो यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए IPL मैचों के दिनों में रात में मोटेरा स्टेडियम से वापसी यात्रा के लिए स्पेशल पेपर टिकट जारी किए हैं।

---विज्ञापन---

स्पेशल पेपर टिकट की खासियत

  • स्पेशल पेपर टिकट का किराया 50 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। इसका इस्तेमाल विस्तारित अवधि के दौरान मोटेरा स्टेडियम और साबरमती मेट्रो स्टेशन से अहमदाबाद मेट्रो की दोनों लाइनों पर किसी भी चालू मेट्रो स्टेशन तक यात्रा के लिए किया जा सकेगा।
  • स्पेशल पेपर टिकटों के अलावा, संपर्क रहित स्मार्ट टोकन, स्मार्ट कार्ड, क्यूआर डिजिटल टिकट और क्यूआर पेपर टिकट के साथ प्रवेश भी नियमित किराए पर रात 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। कियोस्क, टोकन वेंडिंग मशीन, टिकट काउंटर, मोबाइल ऐप से अग्रिम रूप से खरीदे गए टिकट (क्यूआर/टोकन) रात 10:00 बजे के बाद मान्य नहीं होंगे।
  • मोटेरा स्टेडियम और साबरमती मेट्रो स्टेशन में रात 10:00 बजे के बाद प्रवेश के लिए केवल विशेष पेपर टिकट ही मान्य होंगे।
  • मैच के दिन विशेष पेपर टिकट निरंतर क्रॉस रोड, अपैरल पार्क, कालूपुर, ओल्ड हाईकोर्ट, थलतेज, मोटेरा, साबरमती, रानिप, वडाज और जीवराज मेट्रो स्टेशनों से अग्रिम रूप से खरीदे जा सकते हैं। ताकि आप अपनी वापसी यात्रा में मोटेरा स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर टिकट के लिए लाइन में खड़े होने से बच सकें।
  • जनता से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि मोटेरा स्टेडियम और गांधीनगर के बीच मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
  • इन दिनों के दौरान अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेनें हर 8 मिनट पर उपलब्ध रहेंगी। रात 10 बजे से सुबह 12:30 बजे तक विस्तारित समय के दौरान, मोटेरा स्टेडियम मेट्रो स्टेशन और साबरमती मेट्रो स्टेशन से हर 6 मिनट पर मेट्रो ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी।
  • मोटेरा मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन आधी रात 12:30 बजे रवाना होगी।
  • मोटेरा मेट्रो स्टेशन से अंतिम ट्रेन का प्रस्थान समय आधी रात 12:30 बजे होगा।

क्या औरंगजेब कंट्रोवर्सी के बीच 'राणा सांगा गद्दार' बयान देकर सपा नेता ने आग में घी डालने का काम किया है?

View Results

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 23, 2025 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें