---विज्ञापन---

गुजरात

‘थ्रस्ट नहीं मिल रहा, नहीं बचेंगे…’, पायलट सुमित का ATC को भेजा गया आखिरी मैसेज आया सामने

Pilot Sumit Sabharwal Message to ATC: अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में पायलट सुमित सभरवाल का एटीसी को भेजा मैसेज सामने आया है। पायलट ने एटीसी को भेजे मैसेज में कहा कि थ्रस्ट नहीं मिल रहा है, पावर कम हो रही है, नहीं बचेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 14, 2025 08:09
Pilot Sumit Sabharwal Message to ATC
पायलट सुमित सभरवाल (Pic Credit-Social Media)

Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में पायलट सुमित सभरवाल का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को भेजा गया आखिरी मैसेज सामने आ गया है। 4-5 सेकंड में सुमित कह रहे हैं कि मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा, पावर कम हो रही है, प्लेन नहीं उठ रहा है, नहीं बचेंगे। विमान जिस हॉस्टल बिल्डिंग गिरा है, उसमें 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं उधर मरने वालों का आंकड़ा 275 हो गया है। विमान में 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग मौजूद थे।

आज खड़गे जाएंगे अहमदाबाद

आज शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अहमदाबाद का दौरा करेंगे। इस दौरान वे घटनास्थल पर जाएंगे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी भी अहमदाबाद पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया था, इसके बाद वे सिविल हॉस्पिटल भी गए जहां उन्होंने हादसे में जीवित बचे एकमात्र यात्री रमेश कुमार विश्वास से मुलाकात की।

---विज्ञापन---

मंत्रालय ने बनाई हाईलेवल जांच कमेटी

उधर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे की जांच के लिए एक हाईलेवल मल्टी डिसीप्लीनरी कमेटी बनाई है। यह कमेटी मौजूदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स और हादसों को रोकने के लिए बनाए गए दिशा-निर्देेशों की समीक्षा करेगी। इसके साथ ही आगे इस तरह की घटनाओं से कैसे निपटना है, इसको लेकर दिशानिर्देश देगी।

ये भी पढ़ेंः ‘खराब फ्यूल हो सकता है हादसे का कारण…’, Ahmedabad Plane Crash पर क्या बोले विशेषज्ञ

---विज्ञापन---

12 जून टाटा ग्रुप के इतिहास का काला दिन

हादसे को लेकर टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि 12 जून को ग्रुप के लिए सबसे काला दिन था। उन्होंने यह बात कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कही है। उन्होंने लिखा कि जो कुछ हुआ वह अविश्वसनीय है हम सभी शोक और सदमे में हैं। किसी एक व्यक्ति को खोना भी गहरा दुख होता है। यह टाटा समूह के सबसे काले दिनों में से एक है। चेयरमैन ने आगे कहा कि भारत, ब्रिटेन और अमेरिका की जांच एजेंसियां अहमदाबाद पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी चीजें सामने आएगी उन्हें पारदर्शिता के साझा किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Air India Plane Crash: क्रैश हुई फ्लाइट का ताजा वीडियो आया सामने, चूर-चूर हुआ पिछला हिस्सा

First published on: Jun 14, 2025 07:54 AM

संबंधित खबरें