---विज्ञापन---

गुजरात

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना होगा महंगा, गुजरात सरकार के आदेश के बाद AMC ने लिया बड़ा फैसला

गुजरात में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना अब महंगा होने जा रहा है। एएमसी ने यह फैसला राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेश के बाद लिया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 31, 2025 14:34
ahmedabad municipal corporation
ahmedabad municipal corporation

गुजरात में अब जन्म प्रमाण पत्र के शुल्क में भारी बढ़ोतरी की गई है। ये नए नियम लागू हो गए हैं, जिसके कारण नागरिकों को अब इन सेवाओं के लिए अधिक खर्च करना पड़ेगा। अहमदाबाद नगर निगम के इस फैसले का सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। बता दें, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र लेना अब महंगा होने जा रहा है। यह वृद्धि अहमदाबाद नगर निगम द्वारा की गई है। एएमसी ने यह निर्णय गुजरात सरकार के आदेश के बाद लिया है। अलग-अलग उद्देश्यों और समय-सीमाओं के लिए अलग-अलग चार्ज बताए गए हैं। यह शुल्क वृद्धि लागू कर दी गई है। आपको बता दें, साल 2018 के बाद विभिन्न शुल्कों में बढ़ोतरी की गई है।

इससे पहले, एएमसी जन्म प्रमाण पत्र में केवल एक ही सुधार की अनुमति देती थी। अगर आप अब नाम, पिता का नाम और उपनाम सहित रजिस्टर्ड विवरण को सही कराने के लिए जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार के ऑफिस जाते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दिए गए विवरण में कोई गलती नहीं है। क्योंकि अहमदाबाद नगर निगम (AMC) द्वारा एक नया नियम बनाया गया था।

---विज्ञापन---

एएमसी ने लिया बड़ा फैसला

नाम बदलने के बार-बार अनुरोध से तंग आकर एएमसी ने बड़ा फैसला लिया। जिसके अनुसार अब जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र में केवल एक बार ही संशोधन किया जा सकेगा और उसके बाद कोई और संशोधन नहीं किया जा सकेगा। ज्योतिषीय सलाह के अनुसार सुधार या बदलाव करने या ‘भाई’ या ‘कुमारी’ जैसे सम्मानसूचक शब्दों को हटाने के लिए अब एक से अधिक बार परिवर्तन नहीं किए जा सकेंगे।

अकेले 2024 के पहले 6 महीनों में नाम परिवर्तन के अनुरोध दोगुने हो गए। अकेले पहले छह महीनों में ही एएमसी को सुधार के लिए 50,000 से अधिक आवेदन मिले हैं। ऐसे आवेदनों की संख्या में लगातार वृद्धि के कारण, एएमसी को आरोग्य भवन में रजिस्ट्रार कार्यालय में नई नीतियों की सूचना लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- गुजरात के इस शहर में बनी भारत की सबसे बड़ी सोलर सेल गीगाफैक्ट्री; मिलेंगी करीब 40 हजार नौकरियां

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 31, 2025 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें