---विज्ञापन---

आतंकवादी संगठन से जुड़े 6 संदिग्ध गुजरात से गिरफ्तार, पाकिस्तान से लगातार संपर्क में थे आरोपी

6 Suspects Associated Terrorist Organization Arrested: एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। गोधरा से छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पाकिस्तान से संपर्क में थे।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Dec 8, 2023 17:01
Share :

6 Suspects Associated Terrorist Organization Arrested: राज्य में एक बार फिर आतंकी संगठन के स्लीपर सेल एक्टिव होने के इनपुट पर गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने गोधरा से छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जिसमे एक महिला भी शामिल है एटीएस इससे पहले सूरत और पोरबंदर से भी आतंकी गतिविधियों में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार किया था। गोधरा से गिरफ्तार सभी छह संदिग्धों को अहमदाबाद एटीएस हेडक्वार्टर लाया गया है।:

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस से जुड़े लोग गुजरात में सक्रिय हैं। इस खुफिया जानकारी के जवाब में गुजराती एटीएस ने गोधरा में सर्च ऑपरेशन चलाया। आईएसकेपी के साथ कथित संबंधों के कारण पहले गिरफ्तार किए गए पांच व्यक्तियों के खिलाफ चार्ज शीट फाइल करने के ठीक दो दिन बाद किये गए इस ऑपरेशन एनआईए गिरफ्तार किये गए 7 में आरोपियों में एक युगल भी शामिल है।

इन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

चार्ज शीट में उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल, मोहम्मद हाजिम शाह, सुमेरा बानो और जुबैर सहित कई व्यक्तियों को आरोपित किया गया है। पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों ने बताया कि उनका इरादा प्रशिक्षण के लिए और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए पोरबंदर, गुजरात से ईरान के माध्यम से अवैध रूप से अफगानिस्तान की यात्रा करना था। गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने इस साल जून में उन्हें पकड़ा था, जिससे आईएसकेपी के साथ उनकी सक्रिय भागीदारी की पुष्टि हुई थी।

यह भी पढ़े: रेप का केस वापस नहीं लिया तो आरोपी ने पी लिया तेजाब, लड़की की बाल-बाल बची जान

काफी समय से थे नजर में

आपको बता दें कि  हिरासत में लिए गए 7 आरोपी लगातार पाकिस्तान के संपर्क में थे। जिनकी गतिविधिओ पर काफी समय से पुलिस नजर रखी रही थी। आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

First published on: Dec 08, 2023 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें