18-year-old Girl Falls Into 540 feet Borewell in Kutch: गुजरात के कच्छ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की 540 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है। यह लड़की बोरवेल में 490 फीट की गहराई पर फंस गई है। प्रशासन द्वारा बोरवेल में फंसी इस लड़की को निकालने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बोरवेल में फंसने वाली लड़की कोई छोटी बच्ची नहीं, बल्कि एक 18 साल की बालिग लड़की है।
गुजरात : कच्छ के कंधेराई गांव के बोरवेल में एक बच्ची गिर गई
---विज्ञापन---◆ बचाव अभियान जारी
Gujarat | #Gujarat pic.twitter.com/DSPdeEvsmM
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) January 7, 2025
सोमवार सुबह की घटना
यह मामला कच्छ जिले के भुज तालुका के कंदेराई गांव का है। यहां सोमवार की सुबह लगभग 6.30 बजे 18 साल की लड़की 540 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। इस मामले को लेकर भुज के डिप्टी कलेक्टर एबी जादव ने मीडिया को बताया कि बोरवेल में गिरने वाली लड़की राजस्थान के प्रवासी मजदूरों के परिवार से है। उन्होंने आगे बताया कि 540 फीट गहरे बोरवेल में गिरने वाली लड़की की उम्र को लेकर संदेह था कि कहीं वह बोरवेल के बीच न फंसी हो। लेकिन, कैमरे की मदद से लड़की की मौजूदगी की पुष्टि हो गई और पता लगा कि वह 490 फुट की गहराई पर फंसी हुई है।
रेस्क्यू में जुटी NDRF और BSF की टीम
डिप्टी कलेक्टर एबी जादव ने बताया कि लड़की की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद से रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। टीम की तरफ से लड़की को बाहर निकालने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीमों को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर एबी जादव ने बताया कि लड़की बेहोशी की हालत में है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Wethear: अगले 2 दिन कड़ाके की ठंड का अलर्ट; 3 डिग्री तक नीचे गिर सकता है पारा
राजस्थान की चेतना का केस
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक 3 साल की बच्ची चेतना खेलते समय 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। 10 दिन के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चेतना को बाहर निकाला गया था। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।