---विज्ञापन---

Gujarat Election Result: गुजरात की जीत से CM शिवराज गदगद, कहा-अब राहुल गांधी को ऐसा न करना पड़े

Gujarat Election Result: विपिन श्रीवास्तव। बीजेपी गुजरात में रिकॉर्ड सातवीं बार सरकार बनाती नजर आ रही है, इस बार बीजेपी गुजरात में सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है, पार्टी 150 से भी ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है, गुजरात में मिल रही जीत से गदगद सीएम शिवराज ने भी बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 8, 2022 14:19
Share :
gujarat election result
gujarat election result

Gujarat Election Result: विपिन श्रीवास्तव। बीजेपी गुजरात में रिकॉर्ड सातवीं बार सरकार बनाती नजर आ रही है, इस बार बीजेपी गुजरात में सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है, पार्टी 150 से भी ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है, गुजरात में मिल रही जीत से गदगद सीएम शिवराज ने भी बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।

विजय नहीं महाविजय

सीएम शिवराज ने गुजरात में बीजेपी को मिल रही जीत पर कहा कि ‘गुजरात की विजय, विजय नहीं महाविजय है अभूतपूर्व है, पीएम मोदी के प्रति श्रद्धा, विश्वास और स्नेह का प्रकटीकरण हुआ है, जन जन के मन में वे बसे हैं, गुजरात में जो विजय हुई है उसने सिद्ध किया है कि वास्तव में भी कल्पवृक्ष हैं। जनता असीम श्रद्धा उनके प्रति रखती है, जो विकास का मॉडल उन्होंने गुजरात मॉडल के रूप में दिया वो देश और दुनिया को कई मायने में दिशा दिखा रहा है, गुजरात की जनता के प्रति हृदय से आभार।

---विज्ञापन---

राहुल गांधी पर साधा निशाना

सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ‘राहुल जी भारत जोड़ यात्रा कर रहे हैं ऐसा ना हो बाद में उनको कांग्रेस खोजो यात्रा करनी पड़े, 20 के लगभग कांग्रेस का सिमट जाना, अपने आप में कांग्रेस की स्थिति क्या है इसका प्रकटीकरण भी करता है, भारतीय जनता पार्टी के लिए ये विजय अद्भुत है अभूतपूर्व है’

वहीं दिग्विजय सिंह के EVM वाले बयान पर भी मुख्यमंत्री ने पलटवार किया, उन्होंने कहा कि ‘वो पहले से ही तैयारी करते है, उनका सॉफ्ट टारगेट EVM ही रहता था, इस बार भी चुनाव के बाद ऐसा ही हो रहा है। उनका टारगेट ईवीएम ही बना हुआ है।

---विज्ञापन---

बता दें कि गुजरात में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रचार किया था, जबकि उनके सरकार के कई मंत्री भी गुजरात चुनाव में प्रचार में जुटे रहे थे, ऐसे में गुजरात में मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं की भी परीक्षा थी, जिसमें बीजेपी के नेता पास होते हुए नजर आए हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने जहां-जहां प्रचार किया था, वहां बीजेपी को जीत मिली है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 08, 2022 02:16 PM
संबंधित खबरें