Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में सोमवार रात सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में मृतक की गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डायल 112 पर मिली सूचना
पुलिस ने बताया कि सोमवार को डायल-112 पर सूचना मिली कि आईसीडी दादरी के पास झाड़ियों में किसी युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही थाना सूरजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की.
साक्ष्य किए गए एकत्र
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए. मृतक की उम्र लगभग 33 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक की गर्दन पर गहरे चोट के निशान हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है और शव को झाड़ियों में फेंका गया है.
शिनाख्त के प्रयास जारी
थाना प्रभारी सूरजपुर विनोद कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं. घटना की गुत्थी सुलझाने और इसमें शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.










